छत्तीसगढ़

सफाई शुल्क वसूल करने घूम रही थी महिलाएं दुकानदार ने देने से किया इंकार, मचा हंगामा

सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ कवर्धा- शहर में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन करने वाली महिलाएं मंगलवार शाम सफाई शुल्क वसूलने घूम रही थी। शुल्क वसूली के लिए वे अंबेडकर चौक पहुंची, जहां एक पान दुकान संचालक ने शुल्क देने से इंकार कर दिया। महिलाओं की समझाइश के बाद दुकानदार बदसलूकी पर उतर आया, जिससे हंगामा मच गया।

महिला कमांडो के साथ उपस्थित सब इंजीनियर ने सीएमओ लवकुश सिंगरौल को विवाद की सूचना दी। मौके पर पहुंचे सीएमओ ने पहले तो दुकानदार को समझाइश दी कि यह सेवा शुल्क है, जो सफाई के एवज में वसूला जा रहा है। लेकिन दुकानदार ने शुल्क देने से साफ इंकार कर दिया। इस पर सीएमओ ने दुकानदार को बकाया शुल्क जोड़कर 1050 रुपए की रसीद काटकर थमा दी। इस बीच काफी हंगामा हुआ है और भीड़ इकट्‌ठा हो गई। स्वच्छ भारत अभियान के तहत शहर में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन की व्यवस्था शुरू की गई है। इसके तहत पूर्व में घरों व दुकानों में डस्टबिन बांटे गए थे। घरों से कचरा लेने स्वच्छता कमांडो टीम तैयार की गई है। इसमें 80 महिलाएं हैं, जो रोज सुबह व शाम को रिक्शा लेकर घरों व दुकानों में पहुंचती हैं। इसके एवज में घराें से 20 रुपए और दुकानों से 50 रुपए सफाई शुल्क लेना तय किया गया है। शहर में 4 एसएलआरएम सेंटर बने हैं, कवर्धा क्षेत्र में 10,264 कच्चे व पक्के मकान हैं, जहां से हर माह 20 रु. सफाई शुल्क वसूला जाना है।

कवर्धा. अंबेडकर चौक पर सफाई शुल्क न देने को लेकर विवाद।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9993199117/9425569117

Related Articles

Back to top button