जर्जर पुलिया वाले रास्ते को बनाया गया बाईपास मार्ग,कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना

*जर्जर पुलिया वाले रास्ते को बनाया गया बाईपास मार्ग,कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना
किरंदुल-किरंदुल में गौरव पथ निर्माण कार्य चल रहा है जिसके लिए बाईपास मार्ग बनाया गया है और इस मार्ग के बीच कोड़ेनार ग्राम पंचायत कार्यालय के
समीप पुलिया स्थित है जो पूरी तरह जर्जर होकर क्षतिग्रस्त हो गई है जिस वजह से कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है लेकिन प्रसाशन इस विषय में अपनी आंखें बंद कर रखा है।
आपको बता दें किरंदुल में सड़क चौड़ीकरण होने के कारण नगर के गाडर पुलिया स्टील ब्रीज को हटाया जा रहा है और इस दौरान निर्माण कार्य में कोई अवरोध न हो इसलिए बाईपास मार्ग बनाई गई है जिसके बीच में जर्जर पुलिया है जो कभी भी टूट सकती है क्योंकि इसी पुलिया से होकर भारी वाहनों का आवागमन हो रहा है।जिस पर ग्राम पंचायत प्रतिनिधि नगर प्रसाशन और जिला प्रसाशन के आला अधिकारी इस गंभीर विषय में लापरवाही बरत रहे है जो किसी बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है।