छत्तीसगढ़ के जिला बेमेतरा के भिंभौरी को उपतहसील कार्यालय भिंभौरी को तहसील बनाए जाने की घोषणा पहले ही हो चूकी है जिसे नवीन तहसील कार्यालय भिंभौरी का लोकार्पण कर अमलीजामा पहनाया जाएगा ।
नवीन तहसील कार्यालय भिंभौरी का वर्चुअल लोकार्पण प्रदेश मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी के द्वारा 17 अक्टूबर सोमवार को प्रातः 11 बजे किया जाएगा ।जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मंत्री श्री त्रिभुवनेश्वर शरण सिंह देव (टी.एस सिंह देव) के द्वारा किया जाएगा ।
इस अवसर पर बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र विधायक श्री आशीष छाबड़ा, सहित कलेक्टर बेमेतरा जिला श्री जीतेन्द्र शुक्ला,जनपद पंचायत बेरला अध्यक्ष श्रीमती हिरादेवलाल वर्मा,जिला पंचायत बेमेतरा सभापति श्रीमती भुनेश्वरी पोषण वर्मा, जनपद पंचायत सदस्य बेरला श्रीमती चेतना बबला वर्मा,ग्राम पंचायत भिंभौरी सरपंच श्रीमती महेश्वरी खीवराज धीवर आदि उपस्थित रहेंगे ।