छत्तीसगढ मे कमेटी बनाकर लटका दी जा रही कर्मचारियो की मांग, नवीन शिक्षक संघ के महिला प्रदेशाध्यक्ष उमा जाटव ने सरकार से पूछा “कब करबे कका मांग पूरा “

जांजगीर – नवीन शिक्षक संघ के जाज्वल्य गौरव अलंकरण सम्मान समारोह मे विशेष रूप से जांजगीर प्रवास पर आए नवीन शिक्षक संघ की महिला प्रदेशाध्यक्ष सुश्री उमा जाटव ने पत्रकारो के सवालो का जवाब देते हुए कहा की कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों के बैठक आदरणीय मनोज पिंगुआ जी के साथ होने के उपरांत कर्मचारी वर्ग दीपावली पूर्व ऐसी खुशखबरी पाने को उत्सुक नजर आ रहे थे । उन्हें उम्मीद थी कि इंदिरा गांधी जी के शहादत दिवस या फिर छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के विशेष अवसर पर छत्तीसगढ़ में भी महंगाई भत्ता “कका बघेल” जी के द्वारा बढ़ाने की खबर सुनने को मिलेगा , लेकिन “कका जी” ने छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों के हक की राशि पंजाब के धरना-प्रदर्शन में दिवंगत किसानों को बांटकर वाहवाही बटोर कर ही खुश हो लिए और छत्तीसगढ़ियों को झांसा देने में कामयाब रहे ।
छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों के हर समस्या निवारण के लिए *कमेटी गठित* किया गया , उनसे सलाह मांगा जाता है, लेकिन पंजाब में दिवंगत किसानों को राशि बांटने की घोषणा पूर्व किसी भी प्रकार की कोई कमेंटी का गठन नहीं ।
इससे साफ जाहिर होता है कि कर्मचारियों की द्वारा समय-समय पर रखी गई कोई भी मांग बघेल सरकार के नज़र में वाजिब नहीं है ,ना ही छत्तीसगढ़ में महंगाई अपनी चरम सीमा में है ,देश में छत्तीसगढ़ राज्य से भी आर्थिक तौर पर कमजोर और पिछला लगभग सभी राज्यों ने अपने कर्मचारियों को २८ प्रतिशत महंगाई भत्ता देने की घोषणा कर चुका है ।
लेकिन छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार की गाड़ी अभी तक सिर्फ १७ प्रतिशत पर ही पहुंच कर जाम हों गई है ।
अब सिर्फ कर्मचारियों की एकता पर ही निर्भर है कि इस अवरूद्ध हुए *गाड़ी* को अन्य राज्यों की तुलना में २८ प्रतिशत और केन्द्र सरकार के द्वारा घोषित ३१ प्रतिशत तक कब तक पहुंचाते हैं,या फिर *मुख्यमंत्री जी* के साथ फोटो खिंचवाकर ही कर्मचारियों को सब्जबाग दिखाते हैं ।