अपनों ने ठुकराया गैरों की तरह, और गैरों ने संभाला अपनों तरह
पूर्व भाजपा सांसद दिनेश कश्यप के काफिले की बुलेटप्रूफ गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त
सुरक्षा जवानों को हादसे के शिकार वाहन में फंसा छोड़कर वहा से निकल गए भाजपा नेता कश्यप
जगदलपुर । पूर्व भाजपा सांसद दिनेश कश्यप भाजपा नेताओं और सुरक्षा जवानों के काफिले के साथ इस रास्ते से होकर कहीं जा रहे थे । इसी दौरान उनके काफिले में शामिल एक बुलेटप्रूफ गाड़ी लोहंडीगुड़ा से कोडेनार पहुंच मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई । इस गाड़ी में श्री कश्यप के सुरक्षा कर्मी सवार थे । ये सुरक्षा कर्मी दिन रात साये की तरह श्री कश्यप के इर्दगिर्द रहकर उनकी हिफाज़त में लगे रहते हैं । हादसे के बावजूद पूर्व सांसद श्री कश्यप ना तो वहां रुके और ना ही उन्होंने दुर्घटनाग्रस्त वाहन में फंसे जवानों का हालचाल जानने की जरूरत समझी । मदद करना तो दूर की बात रही । श्री कश्यप अपने सुरक्षा जवानों को उनके हाल पर छोड़कर अपनी बुलेटप्रूफ गाड़ी में सवार होकर आगे बढ़ गए ।
ये तो गनीमत थी की उसी रास्ते से अपने काफिले के साथ गुजर रहे बस्तर के मौजूदा कांग्रेस सांसद दीपक बैज वहां पहुंच गए । श्री बैज ने राजनैतिक वैमनस्यता को दरकिनार रखते हुए मानवता का परिचय दिया. उन्होंने अपनी व काफिले में शामिल सभी गाड़ियों को रुकवाया और वे अन्य लोगों के साथ मिलकर दुर्घटनाग्रस्त वाहन में फंसे जवानों को बाहर निकालने तथा पलटे वाहन को सीधा करने में जुट गए । सभी जवानों को बाहर निकालने और गाड़ी सीधा करने के बाद ही श्री बैज आगे रवाना हुए । जिसको लेकर अब क्षेत्र में “अपनों ने ठुकराया गैरों की तरह, और गैरों ने संभाला अपनों तरह ” के तर्ज़ पर चर्चा करते नजर आ रहे है । अब इसको ऐसा कहे की ये तो कांग्रेस की विचारधारा का एक परिचय मात्र है तो कुछ गलत नहीं होगा ।