स्वच्छ भारत मिशन विभाग के माध्यम से शहरी क्षेत्रों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है

सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार- गौरतलब है कि स्वच्छ भारत मिशन विभाग के माध्यम से शहरी क्षेत्रों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, वहीं अब इसी के तर्ज पर ग्रामीण क्षेत्रों में भी मिशन क्लीन अर्बन के नाम से स्वच्छता पर विशेष जोर दिया जाएगा साथ ही अलग-अलग तरह के कचरों के लिए अलग-अलग डिब्बों की व्यवस्था भी की जाएगी। इसके लिए विभाग के द्वारा आवश्यक तैयारी भी की जा रही है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गांव एवं शहरों में साफ-सफाई पर जोर देने के लिए स्वच्छ भारत मिशन की नींव रखी ताकि गांव एवं शहरों को सुन्दर बनाया जा सकें। वही इसके लिए ग्राम पंचायत एवं शहरी क्षेत्रों में इसके लिए स्वच्छता की टीम का गठन किया गया है ताकि गांवो में सफाई अभियान पर विशेष जोर दिया जा सकें। बलौदाबाजार जिले में 611 ग्राम पंचायत है, जहॉ इस तरह का अभियान चलाया जाना है, वहीं अलग-अलग तरह के कचरों को अलग-अलग डिब्बों के माध्यम से संग्रहित कर उसे एक स्थान पर रखना है ताकि आवश्यकता के आधार पर घरों से निकले इन कचरों का सदुपयोग भी किया जा सकें। जहॉ एक ओर शहरी क्षेत्रों से निकले कचरों को एक स्थान पर रखकर उसे जिला मुख्यालय स्थित कचरा संग्रहण केन्द्र में रखा जाता है वही दूसरी ओर आने वाले दिनों में इस तरह की व्यवस्था ग्रामीण क्षेत्रों में भी देखने को मिल सकती है।
चार अगल-अलग रंगो का डस्टबिन
ग्रामीण क्षेत्रों में कचरा रखने के लिए डिब्बों का चयन किया गया है, वह अलग-अलग चार रंगो का रहेगा। हरे डिब्बे में सुखा कचरा, नीला डिब्बे में गीला कचरा, लाल डिब्बे में तरल कचरा एवं पीले रंग के डिब्बे में अपशिष्ट पदार्थो को रखा जाना है। वही इन कचरों को एकत्रित करके सुव्यवस्थित रूप से रखना है।
ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाना है। इसके लिए मिशन क्लीन अर्बन बनाया जा रहा है। घरों से निकले कचरों को व्यवस्थित किया जाएगा। इसके लिए स्वसहायता समूहों की मदद ली जाएगी वही कचरा फैलाने वालों से जुर्माना भी वसूल किया जाएगा।
मूर्तिकांत यदु, जिला समन्वयक, स्वच्छ भारत मिशन बलौदाबाजार
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117