छत्तीसगढ़
कलेक्टर श्री रघुवंशी ने स्वास्थ्य केंद्र और आंगनबाड़ी केंद्र का किया निरीक्षण
कलेक्टर श्री रघुवंशी ने स्वास्थ्य केंद्र और आंगनबाड़ी केंद्र का किया निरीक्षण
कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी ने आज धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र कुंदला, कोहकमेटा, बासिंग के आंगनबाड़ी केंद्र और बिंजली के उपस्वास्थ्य केन्द्र का सघन निरीक्षण किया और उन्होंने आम जनता को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं की जमीनी हकीकत जानी। कलेक्टर श्री रघुवंशी सर्वप्रथम बिंजली स्वास्थ्य केंद्र पहुँचे, वहां उन्होंने आमजनों को मिलने वाली चिकित्सा सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने यहां गंभीर और आकस्मिक चिकित्सा के लिए दिये जा रहे उपचार सेवाओं का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने इस दौरान बिंजली, कुंदला, किहकाड के आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षक किया और बच्चो, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं से बातचीत की।