श्री योग वेदांत सेवा समिति कवर्धा के सदस्यों द्वारा सैकड़ों आदिवासी परिवारों के घरों को किया रोशन
*श्री योग वेदांत सेवा समिति कवर्धा के सदस्यों द्वारा सैकड़ों आदिवासी परिवारों के घरों को किया रोशन।
कवर्धा छत्तीसगढ़
आपको बता दें कि कवर्धा सहित पूरे कबीरधाम जिले में पूज्य संत श्री आशारामजी बापू द्वारा प्रेरित श्री योग वेदांत सेवा समिति एवं युवा सेवा संघ के सदस्यों के द्वारा समाज उत्थान के लिए विभिन्न प्रकार की सेवा प्रकल्प चलाए जाते हैं। इसी कड़ी में आज शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर दीपावली के निमित्त ग्राम-पाखापानी एवं बाटीपथरा (बैजलपुर) ब्लॉक-बोड़ला जिला-कबीरधाम के सैकड़ों आदिवासी परिवारों में ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े, कंबल, दीपक, तेल, बच्चे को चप्पल सहित विभिन्न सामग्रियों भेंट की गई।
आपको बता दें कि पूज्य संत श्री आशारामजी बापू द्वारा प्रेरित युवा सेवा संघ एवं श्री योग वेदांत सेवा समिति के सदस्यों के द्वारा प्रत्येक वर्ष पूरे भारतवर्ष में इसी प्रकार के भंडारे का आयोजन कर अपनी दीपावली मनाते हैं।
कवर्धा के समितियों द्वारा भी प्रत्येक वर्ष दीपावली के अवसर पर आदिवासी परिवारों में भंडारे का आयोजन किया जाता है।
पूज्य बापू जी द्वारा प्रेरित छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में गठित श्री योग वेदांत सेवा समिति के सदस्यों द्वारा भी समय-समय पर कबीरधाम जिला में आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होने की वजह यहां आकर भंडारे का आयोजन करते रहते हैं।
इस मौके पर श्री योग वेदांत सेवा समिति के जिलाअध्यक्ष श्री भागवत साहू,कोषाध्यक्ष गणेश राम साहू, बी.आर. साहू, तोकेश्वर साहू, लूतन सिन्हा, राजनांदगांव के वरिष्ठ सेवाधारी मधुसूदन वर्मा जी, बंसीलाल सिन्हा, खिलावन पाठक सहित दर्जनों सेवाधारी एवं गांव के ही बिहारी बैगा,तिहारी बैगा भी उपस्थित रहे।