छत्तीसगढ़

महिला शिक्षा”” पर निकाली गई रासेयो -दशरंगपुर ने निकाली जागरूकता रैली 

“”महिला शिक्षा”” पर निकाली गई रासेयो -दशरंगपुर ने निकाली जागरूकता रैली

कवर्धा छत्तीसगढ़

“ॠग्वैदिक काल में महिलाओं को शिक्षा-दीक्षा पर ध्यान दिया जाता था,उनको विशेषाधिकार थे तथा सिंधु घाटी की सभ्यता के काल में भी मातृशक्ति की पूजा की जाती थी,महिलाओं का महत्व प्राचीनकाल से ही चली आ रही है”–बालिका व महिला शिक्षा के लिए शासन द्वारा विभिन्न योजना चलाकर ,महिला शिक्षा को प्रोत्साहित किया जा रहा है ।–उक्त विचार “महिला शिक्षा” पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय-दशरंगपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा,प्रभारी प्राचार्य श्रीमति ममता मिश्रा के आतिथ्य में आयोजित रैली में रासेयो -दशरंगपुर के संयुक्त इकाई के कार्यक्रम अधिकारी हेमधर साहू व्यक्त कर रहे थे । महिला इकाई-दशरंगपुर की महिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमति दुर्गेश नंदिनी ने “एक नारी पढाओ,पूरा घर शिक्षित पाओ” ; “नारी है समाज का हिस्सा,इसको दो अच्छी शिक्षा” ; “बेटी बचाओ,बेटी पढाओ” ; “लडका-लडकी एक समान,दोनों को दो पूरा सम्मान”इत्यादि नारों-श्लोगनों से महिला शिक्षा पर संदेश दी।

Related Articles

Back to top button