छत्तीसगढ़

शराब के भरोसे चल रही सरकार के बखान ना करें लखमा-निर्देश दिवान

शराब के भरोसे चल रही सरकार के बखान ना करें लखमा-निर्देश दिवान

भानपुरी-जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा नेता निर्देश दिवान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए चपका दशहरा में मंत्री लखमा के बयान पर प्रतिक्रिया दिया है, श्री दिवान ने कहा कि अब कांग्रेस के लोग ना बतायें कि श्री दिनेश कश्यप और केदार कश्यप ने क्षेत्र और बस्तर के लिए क्या किया है यह जनता भलीभाँति जानती है। जो सरकार सिर्फ शराबबंदी की झूठी कसम खाकर सिर्फ शराब के भरोसे शासन चला रही है उसके मंत्री को इस तरह का ओछी बयान देने से बचना चाहिए, लखमा पहले स्वयं के अंदर झांके,भूपेश बघेल जिस तरह गांधी परिवार के कलेक्शन मास्टर हैं वैसे ही लखमा सिर्फ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कलेक्शन मास्टर हैं। बली राम कश्यप जी लेकर केदार कश्यप,दिनेश कश्यप ने बस्तर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में सिर्फ विकास के लिए कार्य किया है छत्तीसगढ़ को लूटने का कार्य तो सिर्फ वर्तमान कांग्रेस सरकार और उसके विधायक कर रहे हैं।झूठे घोषणा पत्र के जरिये सरकार बनाने वाली कांग्रेस बताये कितने वादों को पूरा किया है।मंत्री लखमा कश्यप परिवार के द्वारा किये एक भी भ्रष्टाचार का प्रमाण पेश करके दिखायें केवल केदार कश्यप के बढ़ते कद पर ईष्या भाव से अनर्गल बयान ना करें।जिस स्कूल की बंद करने की बात मंत्री लखमा कर रहे हैं वो सभी पूर्व मंत्री केदार कश्यप के कार्यकाल के दौरान बने हुए हैं और वर्तमान में आज भी वे सभी शालाओं का संचालन हो रहा है। जिस आत्मानंद स्कूल की मंत्री लखमा बात कर रहे हैं उसकी एक भवन तक नहीं बना पाये हैं पहले से संचालित स्कूल में सिर्फ नामकरण करने वाली सरकार रिपोर्ट देख लें।स्थानीय भर्तियो में स्थानीय बेरोजगारों की भर्ती नियम से बस्तर वासियों का विकास हो रहा था उसे भी भूपेश केबिनेट ने आउटसोर्सिंग के लिए हटा दिया है।
श्री दिवान ने विधायक चंदन कश्यप पर वार करते हुए कहा कि चंदन कश्यप केदार कश्यप पर ठगने का जो आरोप लगा रहे हैं पहले उन्हें याद रखना चाहिए कि वही चपका ग्राम है जहां उनकी सरकार ने एक उद्योगपति को लाभ पहुंचाने के लिए कोरोना काल में ग्राम सभा का आयोजन किया था और क्षेत्रवासियों को ठगने का प्रयास किया जा रहा था परंतु कांग्रेस से त्रस्त जनता ने विधायक चंदन कश्यप को भरी सभा से भगाया था। विधायक होने के नाते चंदन कश्यप ने यह कीर्तिमान जरूर रचा है इसके आलावा चंदन कश्यप बतायें कहां कितना विकास कार्य किया है।पूर्व मंत्री केदार कश्यप जी के किये निर्माण कार्य को फीता ही काटने का कार्य कर रहे हैं।जिस कश्यप बंधुओं पर ठगने का आरोप चंदन कश्यप लगा रहे हैं उनके द्वारा जनता को किस कदर ठगा गया है यह क्षेत्र की जनता भलीभाँति जानती है सिर्फ गिरे हुए जनाधार को पाने के लिए कश्यप परिवार पर अनर्गल बयान करना चंदन कश्यप को शोभा नही देता। पूरे क्षेत्र में गांव गांव सड़क, स्कूल भवन, पुल पुलिया,से लेकर बेसोली में एजुकेशन हब सहित जो कार्य 15 साल के भाजपा शासन में केदार कश्यप ने जितना क्षेत्र की जनता के लिए किया है उसका एक प्रतिशत भी इन चार सालों में चंदन कश्यप ने नहीं किया है।
*मंत्री लखमा और विधायक चंदन कश्यप को बस्तर के लोगों का इतना ही ख्याल है तो पहले पहले अपने विधानसभा क्षेत्र की स्थिति देखें, मंत्री लखमा के क्षेत्र में आदिवासी लगातार अनजान बीमारी से मर रहे हैं उनकी सुध तक नहीं लेने वाले एक सांस्कृतिक त्यौहार में आकर राजनीति बयान दे रहे हैं वहीं चंदन कश्यप के क्षेत्र राजपुर में तीन आदिवासी भाइयों की उल्टी दस्त से मौत हो गयी अभी भी वहां लगातार स्वास्थ्य स्थिति चरमराई हुई है, विधायक चंदन कश्यप मृतकों को 25-25 लाख का मुआवजा देने मुख्यमंत्री जी से मांग करें केवल हवा हवाई बयान करने से नहीं चलेगा।

Related Articles

Back to top button