छत्तीसगढ़

राजीव गांधी न्याय योजना से 34,871 कृषि मजदूरों को मिल रही आर्थिक सहायता* *हर साल मिलती है 7 हजार की मदद

*राजीव गांधी न्याय योजना से 34,871 कृषि मजदूरों को मिल रही आर्थिक सहायता*
*हर साल मिलती है 7 हजार की मदद*

भूपेंद्र रिपोर्टर…..
*राजीव गांधी ग्रामीण कृषि मजदूर न्याय योजना के अंतर्गत जिले में 34,871 मजदूरों को लाभ मिल रहा है। इनमें 25,617 मजदूर वर्ष 2021-22 में पंजीकृत किये गये थे जबकि इस साल 9,256 नये मजदूरों का पंजीयन किया गया है। योजना के अंतर्गत मजदूरों को प्रति वर्ष 7 हजार रूपये की राशि तीन किस्तों में सहायता स्वरूप प्रदान की जाती है। देश की यह पहली योजना है जिसके अंतर्गत ग्रामीण मजदूरों को भी आकस्मिक जरूरतों की पूर्ति के लिए राज्य सरकार की ओर से यह मदद मुहैया कराई जा रही है। जिला कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखण्ड वार लाभान्वित हितग्राहियों के अनुसार कोटा विकासखण्ड में 5,327 मजदूर, तखतपुर विकासखण्ड में 7,958 मजदूर, बिल्हा विकासखण्ड में 10,225 और मस्तुरी विकासखण्ड में 11,363 मजदूरों को लाभ मिल रहा है।*

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button