रामलीला का लें आनंद, स्वच्छता अभियान में शामिल होकर करें सफाई
रविवार को अवकाश और नवरात्र होने के कारण कई आयोजन होने जा रहे हैं। स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत जिला पंचायत में विविध गतिविधियों के आयोजन के तहत साफ-सफाई की जाएगी । कांग्रेस की भारत जोड़ो पदयात्रा प्रत्येक बूथ लेवल पर चलाई जाएगी । ईद मिलादुन्नाबी के मुबारक माह पर जामिया बागे फिरदौस उम्मुल बरा लिल्वनात की ओर से महिलाओं के लिए जलसा का आयोजन मेमन जमात खाना इमलीपारा में होगा। इसके अलावा भी कई कार्यक्रम होने वाले हैं।
आज होने वाले प्रमुख कार्यक्रम
– नवरात्र की सप्तमी पर मां दुर्गा की पूजा की जाएगी और विभिन्न् अनुष्ठान होंगे सुबह पांच बजे से।
– कांग्रेस की भारत जोड़ो पदयात्रा प्रत्येक बूथ लेवल पर सुबह सात बजे से।
– प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दगौरी , बिल्हा में निश्शुल्क स्वास्थ्य शिविर सुबह 10 बजे से
स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत जिला पंचायत में विविध गतिविधियों के आयोजन के तहत साफ-सफाई की जाएगी सुबह 10 बजे से।
– रेलवे में स्वच्छता पखवाड़ा के साथ कार्यालयों व स्टेशन समेत अन्य जगहों की सफाई कर स्वच्छता पर आधारित जागरूकता के कार्यक्रम किए जाएंगे सुबह 10 बजे से।सिम्स और जिला अस्पताल समेत अन्य टीकाकरण केंद्रों में कोरोना की सतर्कता डोज लगाई जाएगी सुबह 10 बजे से।
जिला अस्पताल में 12 से 14 वर्ष के बच्चों को कोरोना टीका लगाया जाएगा सुबह 11 बजे से।
– सिम्स व जिला अस्पताल समेत शहर के विभिन्न् केंद्रों में कोरोना जांच की जाएगी सुबह 11 बजे से।
– ईद मिलादुन्नाबी के मुबारक माह पर जामिया बागे फिरदौस उम्मुल बरा लिल्वनात की ओर से महिलाओं के लिए जलसा का आयोजन मेमन जमात खाना इमलीपारा में दोपहर दो बजे से
उसकी देन कमेटी के तत्वावधान में जश्ने ईदमिलादुन्नाबी के मौके पर बैठक मगरपारा स्कूल में शाम चार बजे से।
– रेलवे क्षेत्र में हिंदुस्तानी सेवा समाज द्वारा रामलीला मैदान में रामलीला का आयोजन शाम छह बजे से।