निगम में विराजे कर्म के देवता भगवान विश्वकर्मा, महापौर ने की पूजा अर्चना
महापौर श्रीमती चंद्रिका चंद्राकर ने की भगवान विश्वकर्मा की पूजा अराधना
दुर्गा ! महापौर श्रीमती चंद्रिका चंद्राकर द्वारा आज निगम मुख्य कार्यालय के कर्मशाला विभाग में स्थापित किये गये भगवान विश्वकर्मा जी की पूजा अराधना कर निगम की खुशहाली की कामना की। इस मौके पर श्रीमती चंद्राकर ने विश्वकर्मा जयंती की बधाई और शुभकमानाएॅ शहर वासियों को दी है। उन्होंने कहा कर्म के देवता विश्वकर्मा भगवान जी की आज जयंती है इसे हर्षोल्लास से मनायें। नगर पालिक निगम दुर्ग के जलगृह विभाग और कर्मशाला विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने उत्साह और उमंग के साथ जलगृह विभाग और कर्मशाला विभाग द्वारा भगवान विश्वकर्मा की स्थापना किया गया है। पूजा अर्चना के दौरान विद्यसुत विभाग प्रभारी प्रमोद पालिट, जलकार्य प्रभारी देवनारायण चंद्राकर, राजस्व शिवेन्द्र परिहार, पर्यावरण प्रभारी विजय जलकारे, पार्षद श्रीमती अल्का बाघमार, कार्यपालन अभियंता मोहनपुरी गोस्वामी, कर्मशाला अधीक्षक बिरेन्द्र ठाकुर, जलकार्य निरीक्षक नारायण ठाकुर, छगन साहू, शिव शर्मा सहित कर्मशाला विभाग के शेखर, सूरज, नितिन एवं समस्त वाहन चालक व निगम अधिकारी कर्मचारी अधिक संख्या में उपस्थित थे।