मुंगेली
मुंगेली जिला युवा कांग्रेस के निर्वाचित अध्यक्ष बने राजेश छैदईया

मुंगेली जिला युवा कांग्रेस के निर्वाचित अध्यक्ष बने राजेश छैदईया
मुंगेली – राजेश छैदईया मुंगेली जिला युवा कांग्रेस के निर्वाचित अध्यक्ष बने । देश में युवा कांग्रेस के सभी पदो के लिए 12 मई 2022 को चुनाव कराया गया था । जिसका ऑनलाइन चुनाव परिणाम आज दोपहर दो बजे के आस पास आया । आज जारी परिणाम के अनुसार राजेश छैदईया को 3941 मत प्राप्त हुए । जिसमें राजेश लगभग 2000 से अधिक मतो से विजय हुए । उनका परिणाम आने के बाद समर्थको में उत्साह का माहौल है वही अपनी जीत पर राजेश छैदईया ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी के द्वारा जताये गये विशावस पर खरा उतरने का पुरा प्रयास करूगां ।