Uncategorized
*कार्यकर्ता पद हेतु दावा आपत्ति आमंत्रित*
बेमेतरा:- एकीकृत बाल विकास परियोजना बेरला अन्तर्गत रिक्त आंगनबड़ी कार्यकर्ता के पद हेतु प्रावधिक सूची जारी कर 06 अक्टूबर 2022 तक दावा आपत्ति आवेदन आमंत्रित किया गया है। इनमें आंबा केन्द्र बेरला 1 नगर पंचायत बेरला वार्ड 2, बेरला 2 नगर पंचायत बेरला वार्ड 11, पतोरा 1 एवं भाठासोरही शामिल है। एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय बेरला में कार्यालयीन समय 10 से 5ः30 बजे तक सीधे अथवा पंजीकृत डाक के माध्यम से दावा आपत्ति आवेदन जमा किया जा सकता हैं।