Uncategorized

तागा मे सम्पर्क फाउण्डेशन की टीम ने बच्चो को   सीखाया सम्पर्क कीट का उपयोग करन

तागा प्राथमिक शाला के सरकारी स्कूल मे संपर्क फाउण्डेशन के व्दारा बच्चो को पठन पाठन मे सरलीकरण करने को लेकर अँक तारा कागज के कट बोर्ड सहित विभिन्न  कार्डो के माध्यम से कठिन पाठो को सरलीकरण कर समझाया गया संपर्क फाउण्डेशन की ओर से आए सम्पर्क फॉउंडेशन की जिला प्रभारी कुमारी आँचल शर्मा का शाला अवलोकन कार्यकम किया गया जिसमे शाला में सम्पर्क फॉउंडेशन द्वारा प्रदत्त गणित किट और अंग्रेजी किट का कुशल उपयोग करने हेतु शाला के शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए कुमारी आँचल शर्मा ने अपने आगामी कार्ययोजना की भी विस्तृत चर्चा किया जिसमें उनके द्वारा FLN कार्यक्रम के उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए सम्पर्क फॉउंडेशन के नए नवाचार सम्पर्क टी.वी. की जानकारी प्रदान की इस सम्पर्क टी.वी. में अंग्रेजी और गणित पढ़ाने हेतु पाठ्यपुस्तक अनुसार वीडियो बनाये गए है जिससे बच्चे अतिउत्साही रूप से देखेगें और अवधारणाओं पर अपनी अच्छी पकड़ बना सकेंगे  आँचल शर्मा ने बताया की बच्चो मे कागज के कट बोर्ड व स्मार्ट टीवी डिवाइस के माध्यम से कार्टुन व चलचित्रो का प्रदर्शन क्लास रूम मे किया जाता है जिससे बच्चे खेल खेल  मे ही कठिन पाठो को दोहराने व गाने गुनगुनाने लगते है जिससे वह पाठ या कठिन पाठ उनको मुंह जुबानी याद हो जाता है स्मार्ट टीवी क्लास का उपयोग ही बच्चो की पढाई को आकर्षक व मनोरंजक बनाने के लिए किया जाता है तागा संकुल समन्वयक अनुभव तिवारी ने बताया की तागा संकुल के स्कूलो मे संपर्क फाउण्डेशन का कार्य निरंतर चल रहा है इससे बच्चे कठिन पाठो को भी सरल विधि से पढ कर समझ रहे है नवाचारी शिक्षिका मधु कारकेल ने बताया की संपर्क फाउण्डेशन के आने से बच्चो की रूचि पढाई मे बढी है अब बच्चे खेल खेल मे पढाई करते है और पाठ को समझते है इस अवसर पर संस्था के प्रधानपाठक रामकुमार कश्यप धीरेन्द्र कश्यप राजेश मरावी रामचरण सूर्यवंशी श्यामा टैगोर चित्रलेखा मरावी सहित शिक्षक उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button