कवर्धा

मुख्यमंत्री से मिलने जा रहे भाजयुमो कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बलपूर्वक किया गिरफ्तार

 

पंडरिया/इंदौरी

मुख्यमंत्री से मिलने जा रहे भाजयुमो कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बलपूर्वक किया गिरफ्तार

मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात के कार्यक्रम में जिले के दौरे पर है इंदौरी व कूकदूर के कार्यक्रम में
भाजयुमो कार्यकर्ता मुख्यमंत्री से मिलने जा रहे थे जिसको पुलिस के द्वारा बिरकोना व पंडरिया में ही गिरफ्तार कर लिया गया भाजयूमो कार्यकर्ता बुधराम बैगा के लिए 50 लाख मुआवजा व युवाओ के रोजगार , बेरोजगारी भत्ता मांगने जा रहे थे साथ ही गन्ना किसान गन्ने के पैसे लिए आठ महीने से चक्कर काट रहे है तो दूसरी तरफ सड़क का हालत बद से बद्दतर हैं शराब बंदी की बात करने वाली सरकार आज घर घर शराब परोस रही है इस सरकार को ना युवा की चिंता है ना गरीबों की आवास की सत्ते के नशे में चूर भूपेश बघेल सिर्फ और सिर्फ अपनी आकाओं को खुस करने में लगे हुए है आज गरीब आवास के लिए भटक रहे है गरीबों को सात लाख अस्सी हजार आवास इस सरकार ने हड़प लिया इन सब विषयो पर जवाब मांगने जारहे कार्यकर्ताओ को रास्ते मे ही रोककर थाने लेजाया गया , इंदौरी की ओर जाने वाले भाजयूमो कार्यकर्ताओ को पिपरिया थाना और कुकदूर के कार्यक्रम में जारहे भाजयूमो कार्यकर्ताओ को कुंडा थाने लेजाया गया गिरफ्तार होने वाले भाजयूमो कार्यकर्ता जिला उपाध्यक्ष तुकेश कुमार चंद्रवंशी जिला मंत्री भाई सचिन गुप्ता , मंडल अध्यक्ष अश्वन साहू ,अमित चंद्रवंशी, नरोत्तम साहु ललित चंद्रवंशी , दीपक ठाकुर , उज्ज्वल दुबे,महामंत्री ललित चंद्रवंशी, अशोक चंद्रवंशी, दिनेश साहू, शैलेन्द्र साहू ,तेजप्रकाश तिवारी मानचंद टंडन अमित चंद्रवंशी सुमीत तिवारी कान्हा गुप्ता अशोक पाल टेकराम वर्मा, श्रवण साहु, तामस्कर साहु , रामू टंडन, सालिक साहु , राकेश टेकराम, निखिल यादव, विक्की यादव, सुशील सिंह , पप्पू साहु गिरफ्तार हुए

 

 

ठाकुर पीयूष सिंह
जिला अध्यक्ष भाजयूमो
जिला कबीरधाम

Related Articles

Back to top button