भिलाई की सभी अण्डरब्रिजे जर्जर,उपर से टपकता है और नीचे लगा रहता है पानी स्वयं द्वारा अंडरब्रिजों से गुजरने के बाद भी महापौर,आयुक्त नही दे रहे है ध्यान
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
भिलाई। भिलाई नगर के जितने भी अंडर ब्रिज बने हैं कोई भी अंडर विच ठीक नहीं है हर अंडर ब्रिज की स्थिति काफी जर्जर एवं भयावह है कहीं पर रोड पूरे टूटे पड़े हैं कहीं पर पानी भरा हुआ है ऊपर से पानी टपक रहा है। भिलाई और रायपुर के नेता तथा यहां के महापौर, कमिश्नर नगर निगम किसी ना किसी अंडर ब्रिज से होकर गुजर रहे है लेकिन इनमे से कोई भी नेता और अधिकारीे अंडरबृज की सुध नहीं ले रहे है
जो कि बहुत ही दुख की बात है। ऐसा लग रहा है निगम के जनप्रतिनिधि और अधिकारी यहां होने वाले किसी बडे हादसे का इंतजार कर रहे है। इसकी जर्जरता को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां कभी भी दुर्घटना हो सकती है। जनता के पैसों से बनाए गए पूरे अंडर ब्रिज से भिलाई के मध्यमवर्गीय अधिकारी कर्मचारी सभी लोग उक्त अंडर ब्रिज का उपयोग करते हैं उन्हें जोकि सरकारी नौकरी हो या प्राइवेट सभी को अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचने पर देर हो जाती है और अपने अधिकारियों से उन्हें खरी-खोटी सुनने की मिलती है और देर होने पर उनका वेतन भी कट जाता है। चुनाव नजदीक आ रहे हैं
लेकिन किसी भी नेता एवं जनप्रतिनिधि ने उपरोक्त अंडर ब्रिजो को मरम्मत करने के लिए कोई भी पहल नहीं कर रहा है। छोटे-छोटे दो तीन लड़के कभी-कभी वहां पर मशीनें लेकर बैठे हुए देखते हैं ना ठेकेदार का पता है ना ठेके देने वालों का पता है बड़ी विडंबना है जिस जनता ने जनप्रतिनिधियों को चुन कर भेजा है उन्हीं को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है जिसे जल्द ही ठीक करने की आवश्यकता है। के एन प्रेमनाथ ने भिलाई निगम कमिश्नर एवं महापौर तथा जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि इसको संज्ञान में लेते हुए अंडर ब्रिजो का सुधार करें एवं इस्पात नगरी की जनता को राहत पहुंचाएं