*एलएसके एवं सीएससी के ऑपरेटरों को दिया गया प्रशिक्षण*

बेमेतरा:- कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला के निर्देशानुसार जिला पंचायत सीईओ लीना मण्डावी एवं अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी की अध्यक्षता में बीते दिनों लोक सेवा केन्द्र एवं सीएससी ऑपरेटर्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में राज्य शासन द्वारा लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2011 के तहत आने वाली ऑनलाईन सेवाओं, सी.एस.सी. पोर्टल में दी जाने वाली सेवाओं में प्रगति एवं गुणवत्ता लाने हेतु लोक सेवा केन्द्र एवं सीएससी ऑपरेटरों को प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में निर्देशित किया गया कि ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के माध्यम से दी जाने वाली लोक सेवा गारंटी की मूलभूत डिजिटल सेवाओं में आय, जाति, निवास एवं हितग्राहियों दी जाने वाली अन्य सेवाओं का समय सीमा में निराकरण हो। जिले के समस्त लोक सेवा केन्द्र एवं सीएससी ऑपरेटर्स को कार्य में नियमितता बरतने के साथ-साथ उचित एवं सटीक दस्तावेज अपलोड करने की जानकारी दी गई। सभी ऑपरेटर्स को अपने कार्य स्थल उपलब्ध सेवाओं एवं शुल्क संबंधी लिस्ट के साथ-साथ अवश्यक दस्तावेजों की जानकारी चस्पा करने के निर्देश दिए। प्रशिक्षण में आयुष्मान कार्ड पंजीयन कार्य में प्रगति लाने एवं समय सीमा में पंजीयन कार्य पूर्ण करने हेतु सभी ऑपरेटर्स को निर्देशित किया गया। इसके लिए 15 अक्टूबर तक सभी सीएससी/बीएलई को डोर-टू-डोर कार्यक्रम कर पंजीयन को पूर्ण करने को कहा। इसके अलावा डीजी पेय, बैंकिंग सेवाओं एवं ई-श्रम पंजीयन कार्य का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में मतदाता परिचय पत्र का आधार से लिंक करने हेतु प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षण देने हेतु ई-जिला प्रबंधक महेन्द्र वर्मा, तहसीलदार आशुतोष गुप्ता, नवागढ़ तहसीलदार केशवराम वासनिक, नायब तहसीलदार रोशन साहू, नीलम पिस्दा, जयेश कंवर एवं ई-डिस्ट्रिक्ट टेक्निकल मैनेजर जागेश्वर वर्मा, आयुष्मान कार्ड एवं डिजिटल सेवा संबंधित प्रशिक्षण हेतु स्वास्थ्य विभाग के जिला समन्वयक मनोज साहू एवं राजस्व कार्यालय से शिशिर देशमुख, रविन्द्र देशमुख, जिला सीएससी मैनेजर दीपेश परिहार उपस्थि थे।