*अकलवारा में सार्वजनिक दुर्गोत्सव समिति द्वारा माँ दुर्गा के नौ स्वरूप स्थापना*

*देवकर:-* नगर निकटस्थ ग्राम अकलवारा में स्थानीय सार्वजनिक दुर्गोत्सव समिति के द्वारा माँ दुर्गा को नौ अलग-अलग स्वरूपों की प्रतिमा में स्थापित किया गया है। जो इस बार बहुत ही मनमोहक रूप विराजित नजर आ रहा है। विगत सोमवार को ग्रामीणों द्वारा गाँव मे सुसज्जित पंडाल में माँ दुर्गा की मूर्ति स्थापित कर विधिवत पूजा-प्रतिष्ठान किया गया। जिसमे इस अवसर पर अकलवारा ग्राम पंचायत के सरपंच- देवेन्द्र सिन्हा, पंडित-अश्वनी तिवारी, समिति अध्यक्ष-प्रेमलाल साहू, उपाध्यक्ष -विजय साहू, पंडा-महावीर निषाद, उनाराम साहू, पुषउ निषाद, सदस्य- ध्रुव साहू, दीपक यादव, जीतू साहू,ड़ोगेन्द्र साहू, संतोष साहू, कमलनारायण साहू, विश्वनाथ साहू, गोपीचरण साहू, रामगोपाल साहू, दूजराम निषाद, तेजराम नकुल नेताम, रामायण निषाद ,सतीश विश्वकर्मा सहित समस्त ग्रामवासियों का विशेष सहभागिता एवं योगदान रहा।