*बेमेतरा/साजा:-* स्थानीय साजा महाविद्यालय में इनदिनों नियमित रूप से अध्ययन कार्य प्रारंभ हो चुका है। जबकि पूर्व से महाविद्यालय के विभिन्न तरह से मुलभुत समस्याओं का अंबार है।जिसमे सभी कक्षाओं की साफ सफाई, महाविद्यालय में शुद्ध पेयजल व्यवस्था, टेबल-कुर्सी मरम्मत, सभी कक्षाओं के खराब पंखे सरीखे ऐसे विभिन्न समस्याओं से छात्रों को बहुत समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जिसे देखते हुए विगत कल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्रहित के लिए समस्याओ को जल्द से जल्द दूर करने का मांग करते हुए संस्था प्राचार्य को ज्ञापन दिया गया। जो कि आगामी तीन दिवस के अंदर करने का आश्वासन प्राप्त हुआ। जिसमे अभाविप के नगर मंत्री- रणजीत सिंह राजपूत, नगर सहमंत्री-प्रिया, सपना, तोषिका, अरूण सिंह, अजय, बलदाऊ, धनेश्वर, ज्वाला, लाला, सूर्या, वरुणचक्रवर्ती , चोवाराम उमेश, ईश्वरी एवं सभी छात्र- छात्राएँ उपस्थित रहे।
Related Articles
Check Also
Close
-
कैंसर से बचाव के कुछ जरूरी घरेलू उपायJuly 1, 2024