धमधाशिक्षा

*धमधा महाविद्यालय के 03 छात्रों ने समाजशास्त्र सेमेस्टर परीक्षा में मेरिट अंको के साथ हेमचन्द यादव विश्विद्यालय दुर्ग की प्रविण्य सूची में शामिल, संस्था के साथ परिजनों ने दी उज्ज्वल भविष्य की कामना*

*धमधा:-* स्थानीय विकासखण्ड मुख्यालय धमधा में स्थित चंदूलाल चंद्राकर शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय धमधा के समाजशास्त्र विभाग के 03 छात्र-छात्राओं ने हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग द्वारा घोषित समाजशास्त्र सेमेस्टर परीक्षा 2020-21 प्राविण्य सूचियों में अपना स्थान सुनिश्चित कर महाविद्यालय एवं अपने परिवार को गौरवान्वित किया है।जिसमे सेमेस्टर परीक्षा 2021 के एमए समाजशास्त्र की विश्वविद्यालय प्राविण्य सूची में कुमारी वंदना साहू ने 76.55%अंक अर्जित कर चौथा स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार कुमारी प्रभामती ने 76.05% प्रतिशत अंक अर्जित कर छठवां स्थान एवं हर्ष कुमार ने 75.7% प्रतिशत अंक अर्जित कर दसवां स्थान सुनिश्चित किया है। बताया जा रहा है कि तीनों छात्र-छात्रायें प्रारंभ से ही मेरिट में रहकर महाविद्यालय में मेधावी बने रहे। जिस पर छात्र-छात्राओं ने अपने परिवार ग्राम एवं महाविद्यालय परिवार को गौरवान्वित किया है। गत वर्ष के मेरिट सूची में भी इस विभाग के 3 विद्यार्थियों ने भी अपना स्थान सुनिश्चित किया था। इस अवसर पर जनभागीदारी अध्यक्ष-शमशीर अहमद कुरैशी एवं महाविद्यालय एल्यूमिनी समिति के अध्यक्ष- उमेश यादव ने सभी सफल छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित की है।वही धमधा महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर जेके वर्मा ने प्राविण्य सूची में स्थान प्राप्त कर्ताओं को बधाई देते हुए सफल भविष्य की कामना की है। जिसके साथ समाजशास्त्र विभाग के विभाग अध्यक्ष- तरुण कुमार पदमवार ने महाविद्यालय परिवार को गौरवान्वित करने वाले छात्र छात्राओं को लक्ष्य उन्मुख होने एवं कड़ी मेहनत करते हुए सफलता प्राप्ति की बात कही है। इस अवसर पर डॉ.आरएल.कोसरे, डॉ.जीडीएस. बग्गा, डॉ.ज्योति केरकेट्टा,डॉ. दिव्या नेमा, उषा कुर्रे, शशि ठाकुर, रश्मि मोहंती, डॉ.शकीला बानो, रूपेश कुमार वर्मा, खेमलाल नेताम, सुश्री अर्चना बौद्ध, डॉ. रजनी सोनवानी, शबिना खान, तृप्ति वर्मा ,डॉ. हर्ष वर्मा,डॉ. देव भोयर, सहायक प्राध्यापकों एवं क्रीड़ाधिकारी- मयंक मार्टिन डीन ने भी इस अवसर पर सफल विद्यार्थियों को शुभ आशीष दी।

Related Articles

Back to top button