बेरलास्वास्थ्य/ शिक्षा

*जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह*

*(प्रतिष्ठित शिक्षकों व उत्कृष्ट छात्रों का भी स्वागत करते हुए सम्मान सहित ज्ञापित किया बधाई)*

 

बेमेतरा:- विधानसभा क्षेत्र बेमेतरा पूर्व विधायक अवधेश सिंह चंदेल द्वारा प्रतिवर्षानुसार जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन बेरला में किया गया। इस आयोजन के मुख्यातिथि प्रो.एस.के.पांडेय पूर्व कुलपति पं. रविशंकर विश्व विद्यालय, विशिष्ट अतिथि डॉ चितरंजनकर पूर्व प्रो. एवम अध्यक्ष साहित्य एवं भाषा अध्ययन शाला पं.रविशंकर शुक्ल विश्व विद्यालय रायपुर रहे। इस दौरान जिला बेमेतरा के चारो विकासखंड से सन 2018 से 2022 के बीच सेवा निवृत्त होने वाले 165 शिक्षकों का सम्मान किया गया। स्वागत ऊदबोधन में पूर्व विधायक अवधेश सिंह चंदेल ने आयोजन पर प्रकाश डालते हुए अपने द्वारा प्रतिवर्ष शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन जिले के सेवा निवृत्त शिक्षकों को सम्मान देने हेतु किया जाता है। गुरुजनों के आशिर्वाद एवम प्रेरणा से ही व्यक्तितत्व का निर्माण होता है। राष्ट्र को सुदृढ़ता मिलती है। बेरला विकासखंड के सम्मानित होने वाले प्रतिष्ठित शिक्षकों व उत्कृष्ट छात्रों का भी स्वागत करते हुए सम्मान सहित बधाई ज्ञापित किया गया। 165 सेवा निवृत्त शिक्षकों, 5 राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षकों एवम 5 प्रतिभावान छात्रों को शुभकामनाओ सहित शाल, श्रीफल एवम प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि प्रो.पांडेय द्वारा शिक्षा में संस्कार का महत्व पर प्रकाश डाला गया। छात्र-छात्रों एवम शिक्षकों में वैज्ञानिक सोच विकसित कर चिंतनशील राष्ट्र की कल्पना को साकार किया जा सकता है। सेवा निवृत्त शिक्षको को समय निकालकर बच्चो एवम शिक्षको के बीच विद्यालय में जाकर मार्गदर्शन देने हेतु प्रेरित किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने कार्यक्रम के निरंतर आयोजन हेतु पूर्व विधायक अवधेश चंदेल के कार्य की सराहना की। विशिष्ट अतिथि डॉ.चितरंजनकर ने अपने उद्बोधन में बच्चो के भाषायी दक्षता के लिए सुनना बातचीत करना और लिखना को अनिवार्य करने हेतु कहा भाषा की शिक्षा के साथ ही अन्य विषयों की शिक्षा को आगे बढ़ाया जा सकता है। शिक्षको को प्रेरित करते हुए उन्होंने आजीवन शिक्षक के दायित्त्व निर्वहन की अपेक्षा की अपनी कविताओं और छोटे लेख के माध्यम से शिक्षा शिक्षक एवम समाज के संबंध को मजबूत करने हेतु उदाहरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में बेरला विकासखंड से विकासखंड शिक्षा अधिकारी सहित लगभग सौ शिक्षक बेरला क्षेत्र के सरपंच गण, जनप्रतिनिधिगण, सामाजिक कार्यकर्तागण, बेरला नगर से जनप्रतिनिधियो के साथ-साथ प्रतिष्ठित नागरिको की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button