बेमेतरा

*छत्तीसगढ़ी भाषा और संस्कृति के विकास पर कल से डाइट बेमेतरा में प्रशिक्षण का आयोजन*

बेमेतरा:- एससीई आरटी रायपुर के निर्देशन में कल जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट बेमेतरा में छत्तीसगढ़ी भाषा और संस्कृति का विकास विषय पर चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 26 सितम्बर से 29 सितम्बर तक किया जा रहा है। जिसमें बेमेतरा जिले के चारों विकासखंड के 60 शिक्षक/शिक्षिकाएं भाग लेंगे। इस प्रशिक्षण के जिला नोडल अधिकारी थलज कुमार साहू व्याख्याता डाइट बेमेतरा ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षक के रूप ईश्वर लाल साहू व्याख्याता, भुवन लाल साहू व्याख्याता, शांत कुमार पटेल शिक्षक, श्रद्धा शुक्ला शिक्षिका, अजीम प्रेम जी फाउंडेशन की ओर से जय प्रकाश, और डाइट बेमेतरा की व्याख्याता उषा किरण पाण्डेय रहेंगी जो छत्तीसगढ़ी भाषा और संस्कृति के बारे में चार दिन तक सभी प्रशिक्षु शिक्षकों को विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करेंगे। 

प्रशिक्षण का समय सुबह 9.30 बजे से 5.30 बजे तक का है। इस कार्यक्रम के उदघाट्न सत्र में डाइट बेमेतरा के प्राचार्य हेमंत भुवाल विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे और इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की उपयोगिता और महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डालेंगे।

Related Articles

Back to top button