कोंडागांव: मुख्यमंत्री जी का प्रथम नगर आगमन, कहा टाटा द्वारा अधिग्रहित जमीन लौटाई जाएगी
कोंडागांव । मुख्यमंत्री बनने के बाद भूपेश बघेल का आज नव वर्ष पर प्रथम कोंडागांव आगमन पर शहरवासियों ने ऐतिहासिक स्वागत किया मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर से उतरते ही कार्यकर्ताओं ने जोश के साथ स्वागत किया मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए रोड शो वाले मार्ग को कांग्रेसियों ने दुल्हन की तरह सजाया था इस दौरान रास्ते में जगह-जगह स्वागत द्वार बनाया गया था और लोगों ने सीएम का भव्य स्वागत किया कोंडागांव में ऐतिहासिक स्वागत से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गदगद नजर आए । मुख्यमंत्री जी का स्वागत कई तरीकों से किया गया संस्कृति कार्यक्रम नृत्य आयोजन किया गया अलग अलग समाज के लोगो ने धान, लड्डु, ओर सब्जियों से उनको तोला फूलो की वर्षा की गई ।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में 15 वर्षों बाद ऐतिहासिक जीत के साथ कांग्रेस की सरकार बनी और प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस से मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री बनने के बाद श्री बघेल का आज प्रथम नगर आगमन हुआ मुख्यमंत्री का स्वागत करने के लिए सुबह से ही कांग्रेसी कार्यक्रम स्थल पर डटे रहे ।
कार्यक्रम में सबसे पहले मुख्यमंत्री जी के द्वरा 5 करोड़ 70 लाख रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन ओर शिलान्यास किया गया ।उसके बाद जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि नए बस्तर का निर्माण शासन की प्राथमिकता में है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जी ने इसी मंच से जो वादा किसानों के लिए किया था उस वादे को हमने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के तत्काल बाद केबिनेट की बैठक में दस दिन की बजाय एक घंटे में किसानों के कर्ज माफी का फैसला कियाओर सब तक कोंडागांव के किसानों के खातों में कर्ज माफी के 9 करोड़ रुपये भी आ चुके हैं । इसके अलावा छत्तीसगढ़ में 2500 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीदी करने वाला देश का पहला राज्य होगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि टाटा इस्पात संयंत्र के लिए बस्तर जिले के लोहंडीगुड़ा क्षेत्र में किसानों की अधिग्रहित 4200 एकड़ भूमि लौटाने का निर्णय राज्य शासन द्वारा लिया गया है। पत्रकारों के हितों के सुरक्षा के लिए कानून बनने की बात कही गयी । सभी वर्गों के लोगो को जो कि वर्षों से नजूल जमीन पर काबिज है उनको भी पट्टा देने की भी कार्यवाही चालू की जाएगी और जल्द से जल्द काबीज लोगो को पट्टा का वितरण किया जाएगा । मुख्यमंत्री जी ने कहा की घोषणा पत्र में जो भी वादे किए गए है सभी पर कार्य किया जाएगा । कांग्रेस की सरकार को छत्तीसगढ़ में इतनी भारी बहुमत से जिताने के लिए जनता को बहुत बहुत आभार ओर धन्यवाद देते हुए सम्बोधन को समाप्त किया ।
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008