देश दुनिया

चलती ट्रेन में पहले बच्ची दूसरे यात्री की गोद में दी लेकिन खुद नहीं चढ़ पाए दंपती जीआरपी की मदद से अगले स्टेशन पर मिली

सबका संदेश न्यूज़  – चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में तीन माह की बच्ची को ट्रेन में चढ़े यात्री काे थमा दिया। बाद में आरपीएफ के सहयोग से दंपती को उसकी बच्ची मिल गई। सोमवार को करगीरोड स्टेशन में मरतिया गांव उत्तरप्रदेश निवासी लवकुश अपनी प|ी और तीन माह की बच्ची के साथ चल रही उत्कल एक्सप्रेस में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान आनन-फानन में उन्होंने अपनी तीन माह की बच्ची को ट्रेन में सवार यात्री को इस उम्मीद में थमा दिया कि वे खुद भी चढ़ जाएंगे लेकिन इस दौरान ट्रेन ने तेज रफ्तार पकड़ ली थी। यह देख बच्ची की मां रोने लगी। मौके पर मौजूद कार्यरत आरपीएफ आरक्षक माधो प्रसाद और कार्यरत स्टेशन प्रबंधक करगीरोड ने ट्रेन गार्ड से गाड़ी रुकवाने की कोशिश की लेकिन ट्रेन नहीं रुकी। इसके बाद स्टेशन प्रबंधक की सहायता से कंट्रोल को फोन करके गाड़ी को अगले स्टेशन सलकारोड मे रुकवाया गया । इस दौरान बच्ची के पिता को सहयोग कर सलकारोड से बच्ची को लाया गया। बच्ची के पिता ने ट्रेन गार्ड के विरुद्ध स्टेशन प्रबंधक को एक शिकायत पत्र भी दिया है|

बच्ची मिलने के बाद राहत की सांस लेते दंपती।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9993199117/9425569117

Related Articles

Back to top button