छत्तीसगढ़

शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल परासी के छात्र छात्राओं को किया जागरूक

जिला:- गौरेला पेंड्रा मरवाही छत्तीसगढ़
स्थान:-मरवाही
संवादाता,चंद्रसेन पटास्कर

स्लग:-जागो जीपीएम जागरूकता अभियान के तहत जीपीएम पुलिस पहुंची ग्राम पंचायत परासी

शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल परासी के छात्र छात्राओं को किया जागरूक

एंकर:-छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल महिलाओं और बेटियों के अधिकार सुरक्षा संवर्धन करते हुए ,हमर बेटी-हमर- मान अभियान प्रारंभ करने के बाद वर्तमान समय में हो रहे साइबर क्राइम एवं महिला संबंधी अपराधों पर

 

नियंत्रण एवं आमजन को जागरूक करने जीपीएम पुलिस पहुंची शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल परासी जहां उन्होंने छात्र छात्राओं साइबर अपराध, महिला संबंधी अपराध, यातायात नियमों की जानकारी एवं कैरियर मार्गदर्शन का गाइड लाइन दिया, थाना प्रभारी मरवाही अनिल अग्रवाल ने कहा कि जागो जीपीएम जागरूकता अभियान कार्यक्रम का उद्देश्य ना केवल आप सभी को जागरूक करना है अपितु आप लोगों के जरिए जिला के नागरिक एवं अन्य लोगों को जागरूक करना है,किसी को कोई भी समस्या हो तो तुरंत अभिव्यक्ति ऐप महिला हेल्पलाइन यातायात हेल्पलाइन 112फ्रेडली पुलिसिंग व्हाट्सएप नंबर से मदद लें सकते हैं,

वही महिला सेल अधिकारी लता चारु महिला सशक्तिकरण एवं साइबर सोशल मीडिया अपराध के बारे में बताते हुए छात्राओं से कहा कि महिला अपराध को रोकना है तो हर बच्ची को पढ़ना लिखना ज़रूरी है, उन्होंने अभिव्यक्ति ऐप के माध्यम से प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड कर अपनी शिकायत को ऑनलाइन भेजकर निराकरण की स्थिति के बारे में छात्र छात्राओं को समझाया गया,

बाइट 01 अनिल अग्रवाल थाना प्रभारी मरवाही

बाइट 02 लता चारू महिला सेल अधिकारी

विजुअल्स 1+1+1+1+1+1+1+1=08

Related Articles

Back to top button