नशे की दवा देकर बेटे ने किया दुष्कर्म व मां बनाती रही वीडियो, बेटा गिरफ्तार
सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ सिमगा ओटगन – गंनगर में एक युवती को नशे की दवा पिलाकर दुष्कर्म कर वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवती ने पिता व्दारा जमीन बेचकर सहेजने दिए 6 लाख रुपए में से 4 लाख आरोपी मां बेटा को दे दिए थे। पिता के हिसाब मांगने पर जब पैसे कम निकले तो मामले का खुलासा हुआ। पूरी घटना का वीडियो ने बनाया था तथा आरोपी का बहन व जीजा ने उसे ब्लैकमेल कर राशि वसूली थी, लेकिन मामले में अभी सिर्फ आरोपी की ही गिरफ्तारी हुई है। तहकीकात के बाद शेष गिरफ्तारियां भी शीघ्र होंगी।
थाना प्रभारी सीआर चंद्रा ने बताया कि सिमगा थाना की 20 वर्षीय युवती को नेवरा थाना के ग्राम चांपा निवासी मनीष बारले पिता दिलीप बारले ने अपने प्रेमजाल में फंसाकर अपने घर बुलाया। योजना के मुताबिक आरोपी की मां शकुन ने युवती को काने की किसी चीज में नशे की दवा मिलाकर दी जिससे वह नीम बेहोशी की हालत में पहुंच गई। इसके बाद आरोपी दिलीप ने उससे दुष्कर्म कर उसकी वीडियो भी बना लिया। इसके आरोपी की मां बहन व जीजा युवती को ब्लैकमेल करने लगे। डरी सहमी युवती ने इन लोगों को किश्तों में 4 लाख रुपए दिए। नगर में यह पूरा प्रकरण चर्चा का विषय बना हुआ है। मामले में अारोपी की मां, बहन और जीजा की गिरफ्तारी न होने पर तरह-तर की चर्चाएं हैं। हालांकि पुलिस का कहना है कि पूरी तहकीकात के बाद सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
ओटगन ( सिमगा ). थाने में आरोपी मां बेटा से पूछताछ करती पुलिस।
पिता ने जमीन बेचकर 6 लाख सुरक्षित रखने दिए थे बेटी को, उसमें से 4 लाख आरोपी को दे चुकी थी युवती
बताना जरूरी है कि युवती के पिता ने उसे पेन्ड्रा रोड स्थित अपनी जमीन को 6 लाख में बेचकर रकम युवती को सहेजकर रखने दी थी। आवश्यकता पड़ने पर जब पिता ने युवती से पैसे मांगे तो उसमें 4 लाख कम निकले। कड़ाई से पूछने पर युवती ने अपनी आपबीती पिता को बता दी। युवती ने पिता को बताया कि आरोपी ने 1 सितंबर को दुबारा उसकी इज्जत लूटने के बाद 7 सितंबर को आरोपी ने फिर से पैसे मांगे और किसी को बताने पर युवती व उसके दोनों भाइयों को जान से मारने की धमकी देते हुए वीडियो को वायरल करने की धमकी दी। इस पर युवती के पिता ने 12 सितंबर को सिमगा थाने में इसकी रिपोर्ट लिखाई है। पुलिस ने आरोपी व उसकी मां को सोमवार को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9993199117/9425569117