छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

देवेन्द्र यादव ने दी सुपरवाईजर को दी जान से मारने की धमकी, तानी रिवाल्वर बीएसपी के सेंटर स्टोर गेट नंबर चार में गाड़ी लगाने को लेकर उपजा विवाद भट्ठी पुलिस ने देवेन्द्र यादव के विरूद्ध किया मामला दर्ज

भिलाई। अखिलेश कुमार तिवारी 40 साल पिता नरेश प्रसाद तिवारी नालंदा स्कूल के पीछे सुंदर विहार कालोनी पीएम आवास योजना के बाजू में जामुल निवासी ने भटठी थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाया है कि हैवी ट्रांस्पोर्ट कंपनी एवं भिलाई ट्रक टे्रलर ट्रांस्पोर्ट एसोसिएशन में सुपरवाईजर का काम करता हूं। 22 सिंतबर 2022 को सुबह 8 बजे करीब मुझे यूनियन के सचिव गुरमीत सिंह उर्फ गाबू भै्या का मोबाईल फोन आया कि उनके द्वारा मुझे  कहा गया कि देवेन्द्र यादव के द्वारा जर्बदस्ती यूनियन के माल में सेंटर स्टोर गेट नंबर 4 के पास जो गाड़ी लगाया जा रहा है, वहंा जाकर गाड़ी को रोको मैं भी वहां पहुंच रहा हूं।

उनके कहने पर मैं सेंटर स्टोर गेट बीएसपी मेन गेट के पास गया तो वहां देखा कि देवेन्द्र यादव की गाडिय़ा लगी हुई थी, जिसे मेरे द्वारा वहां पर उपस्थित चालक को कहा कि यहां से गाड़ी को तुरंत हटाओ। यहां पर सिर्फ यूनियन की गाड़ी ही लगेगी। इतने में 8 बजेकर 40 मिनट पर देवेन्द्र यादव मुर्गा चौक से अपनी कार में आया और वहां पर गाड़ी हटवा रहा था, मुझे देखकर देवेन्द्र यादव अपनी कार से उतरा और मुझे गंदी गंदी गालियां देते हुए कहा कि मेरा गाड़ी को यहां से कैसे हटवाया यह कहते हुए अपने पास रखे हुए रिवाल्वर दिखाकर मुझे धमकाया।

रिवाल्वर के बल पर मेरे शर्ट के कालर को पकड लिया। कालर को छुडाते समय देवेन्द्र यादव वहीं पर गिर गया मुझे चोट नही लगा है ये बात तुम अपने सेठ को बताओंगें तो तुम्हे जान से मार दूंगा। कहकर धमकी दिया है। उसके बाद देवेन्द्र यादव सेंटर स्टोर गेट के अंदर चला गया

और देवेन्द्र यादव द्वारा अपनी रिवाल्वर के द्वारा अनुज्ञा शर्तों के नियमों का उल्लंघन करते हुए अपने रिवाल्वर को मेरे सामने तान दिया था। घटना को गुरमुख सिंह उर्फ गाबू, भास्कर मुदलियार, महेन्द्र सिंह, ए जोगाराव, बलजिंदर सिंह ने देखा और बीच बचाव किये है। भटठी पुलिस ने इस मामले में देवेन्द्र यादव के खिलाफ 294, 506,30 के तहत जुर्म दर्ज कर आरोपी की पतासाजी कर रही है।

Related Articles

Back to top button