सुप्रसिद्ध पाश्वर्य गायक पद्मविभूषण बालासुब्रमण्ययम 25 को कला मंदिर में देंगे अपना कार्यक्रम
भिलाई। बोगस इंटरटेनमेंट एंड निलम्स एजूकेशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा कला मंदिर में आगामी 25 सितंबर को संध्या 6 बजे लाईव म्यूजिक कन्सर्ट कार्यक्रम का आयेाजन किया जा रहा है। जिसे सीएस,वेलनेस एंड वेलफेयर फाउंडेशन प्रस्तुति करण करेगा। सच मेरे यार है,
ए म्यूजिकल जर्नी कार्यक्रम में सिंगर पद्मविभूशण एस पी बालासुब्रमणियम अपने कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे ततपश्चात विशेष प्रस्तुति कार्यक्रम में स्वर कोकिला लता मंगेश्वर द्वारा गाये उनके यादगार गीतों के द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी।
इसमें शाम 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक सुप्रसिद्ध पाश्वर्य गायक बालसुब्रमणियम के गीतों की प्रस्तुति और उनके गीतों व बायेग्राफी की प्रस्तुति दी जायेगी। वहीं 9 बजे से 9.30 बजे तक स्व. लता मंगेश्वर को संगीतमय श्रद्धांजलि दी जोयगी। वहीं 9.30 से 10 बजे तक बालसुब्रमणियम के सदाबारगीतों की प्रस्तुति होगी।
इस कार्यक्रम में मेल,फिमेल सिंगर एवं म्यूजिशियन टीम शिरकत करेगी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बी.सुग्रीव, निलम चिन्ना केशवल्लू, संजीव सुधाकरण अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। इस कार्यक्रम में पहुंचकर इसको सफल बनाने की अपील बी सुग्रीव बोगस इंटरटेनमेंट की टीम ने की है।