जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तख़तपुर छत्तीसगढ़”
*_”जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तख़तपुर छत्तीसगढ़”_*
भूपेंद्र रिपोर्टर बिलासपुर,
*रक्तविर घनश्याम श्रीवास ने बताया*
*_रक्तदान के फायदे_*
_वजन के अनुसार इस स्वस्थ शरीर मे 5 से 6 लीटर खून होता है!_
_जिसमें से शरीर रक्तदाता को एक बार में केवल 350 से 400 एम ,एल ही रक्तदान करना होता है!
_{1} पुराने रक्त निकल जाने के बाद तेजी से नए ब्लड़ सेल्स बनते है जिससे शरीर मे स्फूर्ति आती है और नई ऊर्जा का संचार होता है!_
_{2} बार बार रक्तदान करते रहने से खून पतला होता हैं जिससे हार्ट अटैक की संभावना बिल्कुल कम हो जाता है!_
_{3} शरीर मे खराब कोलेस्ट्रॉल की मात्रा कम होती है!_
_{4} रक्तदान करने से शरीर मे रोग प्रितिरोधक छमता की बढ़ोतरी होती है!_
_{5} शरीर में आयरन की मात्रा संतुलित बना रहता है!_
_{6} लीवर मजबूत होता है!_
_{7} शरीर का वजन घटाने में भी सहायक है!_
_{8} रक्तदान करने से आत्मिक संतुष्टि तो मिलता ही है साथ ही साथ ही स्वंम में गौरवांवित महसूस होता हैं!_
_{9} हमारे एक बार रक्तदान करने से लभगभ 4 लोगो का जीवन बचाया जा सकता हैं!_
_{10} रक्तदाता का निःशुल्क खून जांच होता रहता है !_
_{11} रक्तदान हर 3 माह में एक बार कर सकते है!_
_{12} स्पेशल डोनर { एस, डी, पी, प्लेटलेस्ट्स } डोनेशन माह में 2 बार कर सकता हैं !_
_{13} रक्तदान के बाद नार्मल डाइट से ही रक्त की पूर्ति कर सकते है!_
_{14} रक्तदान करने के पश्चात कुछ घण्टों के आराम के बाद अपना काम काज आराम से कर सकते है!