बच्चों के विवाद में प्रेग्नेंट महिला की बेरहमी से पिटाई, बच्चे की पेट में ही हुई मौत
मुजफ्फरपुर. बच्चों के विवाद में गर्भवती महिला की बेरहमी से जमकर पिटाई की गई जिससे बच्चे की पेट मे ही मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. मामला जिले के सकरा थाना अंतर्गत बरियारपुर ओपी के बाजितपुर का है. सूचना पर पहुंची बरियारपुर पुलिस में महिला समेत दो लोगों को हिरासत में लिया है और दोनों से थाने में पूछताछ की जा रही है. वहीं, बच्चे की मृत्यु के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
बताया जा रहा है कि मृत बच्चा गांव की अंजू देवी का था. अंजू देवी ने बताया कि बच्चों के बीच विवाद हुआ था. इसको लेकर पंचायती भी बुलाई गई थी. लेकिन, उन्होंने बच्चों के विवाद को लेकर पंचायती कराने से इंकार कर दिया. इसपर आरोपी पक्ष ने उसके पति विनोद को पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी. पत्नी अंजू जब छुड़ाने आई तो उसे भी पीटा गया.पीड़िता ने बताया कि उनका बाल पकड़कर जमीन पर पटक दिया गया. इसके बाद आरोपी पक्ष के पति-पत्नी व उसका एक नौकर ने सड़क पर पटक-पटककर पीटा जिससे वह बेहोश हो गईं. बेहोशी की हालत में उन्हें अस्पताल में भेजा गया जहां इलाज के बाद मृत बच्चा पैदा हुआ. उन्होंने यह भी बताया कि घटना 11 सितंबर की है. घटना की शिकायत बरियारपुर पुलिस से की गई थी. इसी बीच आज बच्चे की मृत्यु हो गई.इधर, मामले को लेकर बरियारपुर ओपी प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची थी. बच्चे की मृत्यु होने के बाद आरोपी पक्ष की महिला समेत दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. छानबीन में दोनों की संलिप्तता सामने आई है. पूछताछ की जा रही है और पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.