*दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ, बारिश के कारण समय में परिवर्तन
*दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ, बारिश के कारण समय में परिवर्तन*
*छुरा-मड़ेली/* गरियाबंद जिले के ग्राम मड़ेली में आयोजित जिला स्तरीय दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि माननीय श्री चन्द्रशेखर साहू (सदस्य जिला पंचायत गरियाबंद), अध्यक्षता-श्री टीकमचंद साहू सांसद प्रतिनिधि विशिष्ट अतिथि माननीय श्री मति लक्ष्मी गजेन्द्र ठाकुर (सरपंच मड़ेली), सुश्री खिलेश्वरी ध्रुव (सदस्य ज.पं. छुरा),श्री रामेश्वर दास मानिकपुरी (प्रबंधक लघु वनोपज सहकारी समिति खड़मा), श्री संदीप पाण्डेय (अध्यक्ष भाजपा मण्डल पाण्डुका) श्री भीखम सिंह ठाकुर (उपसरपंच), श्री ईश्वर निर्मलकर (ग्रामीण अध्यक्ष), श्रीं कृपाराम ध्रुव, अमृत ठाकुर, भूषण ठाकुर , ने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। खेल के दौरान सभी सम्माननीय अतिथियों ने रोचक खेल का लुत्फ उठाया।
मुख्य अतिथि चंद्रशेखर साहू ने कबड्डी जैसे प्राचीनतम खेल की आयोजन समिति के सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि कबड्डी प्राचीनतम खेल होने के साथ ही शारीरिक दक्षता का खेल है। आधुनिकता के दौर में विलुप्त होता जा रहा कबड्डी का खेल एक बार फिर उभर कर सामने आ रहा है। उन्होंने ग्रामीण स्तर पर कबड्डी फुटबॉल आदि शारीरिक दक्षता के खेलों के आयोजन को आवश्यक बताया ।
विशिष्ट अतिथि श्री संदीप पाण्डेय ने कहा कि गांव में छिपी खेल प्रतिभाओं को सामने लाने के लिए ऐसे आयोजनों की अत्यंत आवश्यकता है।इसी कारण ग्रामीण अंचलों में खेलों का आयोजन कराकर ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को अपने खेल का जौहर का प्रदर्शन करने का अवसर देने का प्रयास किया जाता है। उन्होंने कहा कि बड़े हर्ष की बात है कि मड़ेली एवं आस-पास के ग्रामों में कबड्डी खेल के प्रति उत्साह की झलक देखने को मिलती हैं।
दो दिवसीय जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में 18/09/22 को शाम तक 35 टीमों ने ऑफलाइन प्रवेश शुल्क जमा कर चुके हैं। 35 टीमों में 8 टीम ही खेल खेला था। बारिश की वजह से खेल को रोकना पड़ा। बारिश नहीं थमने के कारण समिति द्वारा बैठक कर समय में परिवर्तन किया गया है जो निम्न हैं – दो दिवसीय जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन परिवर्तित समय 06 अक्टूबर सुबह 09 बजे से प्रारंभ होकर 07अक्टूबर शाम तक समापन होगा। जिसमें पूर्व में आफलाईन प्रवेश शुल्क जमा किए हैं , उसे समिति के निर्णय के अनुसार क्रमवार लाट बना लिया गया है। नया टीम के प्रवेश शुल्क के लिए समय निर्धारित किया गया है। 06अक्टूबर सुबह 09 बजे से रात 10 बजे तक। रात दस बजे के बाद प्रवेश शुल्क जमा नहीं किया जाएगा। समय को ध्यान में रखते हुए निर्धारित समय से पहले अपनी उपस्थिति दर्ज कराना होगा। खेल प्रतिभागियों से निवेदन है कि समय का सदुपयोग करें।
ऐसे और पोस्ट देखने के लिए और सबका संदेश से जुड़ने के लिए क्लिक करें 👇👇
https://kutumbapp.page.link/oN5SDXTm2LFrQgAJA