छत्तीसगढ़

एनवाईके दुर्ग ने मतवारी में मनाया विकास दिवस

 

एनवाईके दुर्ग ने मतवारी में मनाया विकास दिवस

ग्रामीण युवाओं को मुख्य धारा में जोड़ने का काम करती है एनवाईके- नितिन शर्मा

उतई/दुर्ग:- नेहरू युवा केंद्र दुर्ग युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा शनिवार को ग्राम मतवारी में प्रेरणा युवती व युवा क्लब मतवारी के सहयोग से विकास दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि नेहरू युवा केंद्र दुर्ग के जिला युवा अधिकारी नितिन कुमार शर्मा, अध्यक्षता ग्राम सरपंच केसरी साहू, विशिष्ट अतिथि वक्ता एनवाईके दुर्ग के मास्टर ट्रेनर जितेंद्र सोनी, शौर्य संगठन सचिव व मास्टर ट्रेनर आदित्य भारद्वाज, उपसरपंच आनंद राम साहू, वरिष्ठ गणमान्य लोकराम साहू, महेंद्र साहू, बिसहत बंजारे, टेकराम साहू, सरस्वती बाई साहू, तेजेश्वरी साहू, रीना गायकवाड विशेष रुप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ देवपूजन एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।
जिला युवा अधिकारी नितिन कुमार शर्मा ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा विकास एक सतत प्रक्रिया है और देश का विकास किसी बड़े स्तर पर ही हो यह जरूरी नहीं है जबकि देश का विकास करने के लिए हमें व्यक्तिगत विकास पर ज्यादा फोकस करना चाहिए। जब देश हर व्यक्ति आत्मनिर्भर बन जायेगा तो देश स्वतः ही आत्मनिर्भर बन जायेगा। नितिन शर्मा ने एनवाइके के कार्य एवं उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा नेहरू युवा केन्द्र देश के ग्रामीण युवाओं को मुख्य धारा में जोड़ने का काम करती है।
मास्टर ट्रेनर जितेंद्र सोनी ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा जीवन मे सफलता प्राप्त करने के लिए स्वयं को जानना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि स्वयं को जानने के लिए प्रतिदिन खुद के लिए समय देना जरूरी है रोज कम से कम आधा से एक घंटा चिंतन एवं आत्म आंकलन के लिए निकालने अनुरोध किया।
मास्टर ट्रेनर आदित्य भारद्वाज ने आत्म आंकलन के तरीके बताए कहा स्वाट एनालिसिस के माध्यम से आत्म आंकलन एवं नई प्लानिंग करने में सरलता होती है। आदित्य भारद्वाज ने एनवाईके के कोर कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा नेहरू युवा केन्द्र युवाओं को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का उचित प्लेटफॉर्म प्रदान करती है।
सरपंच केसरी साहू ने एनवाईके का धन्यवाद करते हुए कहा कि मतवारी के युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए केंद्र द्वारा किये जा रहे प्रयास सराहनीय है। साथ उन्होंने कहा कि युवाओं के विकास के लिए ग्राम पँचायत भी हरसंभव प्रयास करेगी।
कार्यक्रम को सफल बनाने में एनवाईवी दिलीप निषाद व यादवेंद्र साहू, युवा क्लब मतवारी के अध्यक्ष तारेन्द्र साहू, सचिव वामन, प्रेरणा युवती क्लब मतवारी अध्यक्ष तनु साहू, सचिव राखी यादव, युगांत, संजय, विवेक, गोविंद, त्रिलोकी, पेनाल, हेमंत, मनीष, भावेंद्र, कुणाल, पुष्पेंद्र कुमार, देवव्रत, गीतांजलि, खोमेश्वरी, प्रियंका, पायल, भावना, आलिया, हेमा, नूतन, कृतिका, प्रियंका, प्रवीणा, तानिया, योगिता, दीक्षा, धनिका का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button