छत्तीसगढ़

कवर्धा प्रेस क्लब और श्रमजीवी संघ कि सयुक्त बैठक मे लिए गये कई महत्वपूर्ण निर्णय..अध्यक्ष बने मिर्झा समूह क्लब और समूह बैठक के साथ मिलकर सक्षम बनाने के लिए उपयुक्त बनायें।

छत्तीसगढ़ कवर्धा। जिला प्रेस क्लब कवर्धा में प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी छ ग श्रमजीबी संघ के निर्देश पर जिला अध्यक्ष अमिताभ नामदेव कबीरधाम के मार्गदर्शन में श्रमजीवी पत्रकार संघ कबीरधाम का आवश्यक बैठक आज दिनांक 18 सितंबर 2022 को जिला प्रेस् भवन

 कवर्धा में आयोजित किया गया जिसमें जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रकाश वर्मा डी एन योगी यशवंत सिंह ठाकुर श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला महासचिव श्रमजीवि संघ एवं जिला प्रेस क्लब सचिव श्री विजय धृतलहरे ने बैठक कार्यवाही प्रारंभ करते हुए बताया जिला प्रेस क्लब में

 

 सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है चुकी माननीय मोहम्मद अकबर विधायक एवम मंत्री छत्तीसगढ़ शासन ने जिला अध्यक्ष प्रकाश वर्मा से चर्चा करते हुए कहा था सदस्य अभियान चला कर जिला प्रेस क्लब कवर्धा को और मजबूत करने की विचार प्रकट किए हैं
उसी तार तम्य में आज जिला अध्यक्ष प्रकाश वर्मा ने जिला के सभी पत्रकारों को आहवान किया है विधीवत आवेदन के साथ जिला प्रेस क्लब के सदस्य बनने वाले आवेदन जमा करें ताकि जल्दी से जल्दी सदस्य बनाया जा सके ! वही श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष एवम् जिला प्रेस कल्ब के उपाध्यक्ष भाई अमिताभ नामदेव को मारपीट करने व गाली गलौज करने पर कवर्धा कोतवाली में

 

 अमिताभ नामदेव ने शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस कार्यवाही चाही है इस घटना पर जिला प्रेस क्लब और श्रमजीवी पत्रकार संघ कबीरधाम ने सयुक्त रूप से निंदा प्रस्ताव पारित किया है और पत्रकारिता जगत में इस तरह के मामला पर लगाम लगाने की बात सभी पत्रकारों को करने जिला अध्यक्ष श्री प्रकाश वर्मा के अलावा सभी पत्रकारों ने कहा है साथ ही अमिताभ नामदेव के साथ सभी पत्रकार साथी मजबूती के साथ खड़े हैं और कोतवाली पुलिस को हिदायत दिया गया है मामले का निष्पक्ष जांच कर जो भी दोषी हो कार्यवाही करने पत्रकारों ने अपील किया है! कार्यवाही नहीं करने पर मान मंत्री जी को अवगत कराया जायेगा!और सुरक्षा की आवश्यकता बताई जायेगी ! और प्रदेश स्तर से पूरे जिले मे ज्ञापन सौपा कर कारवाही की माँग भी किया जायेगा

श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री अरविंद अवस्थी एवम् न जिला अध्यक्ष श्री नामदेव के मार्ग दर्शन पर जिला महासचिव विजय धृतलहरे ने आज के बैठक में संगठन की मजबूती और संगठन में सदस्यता अभियान और पत्रकारो की सुरक्षा पर कदम उठाने के लिए संगठन को मजबूती प्रदान करते हुए बोडला के पत्रकार बसंत नामदेव को चारो ब्लाक के संगठन प्रभारी व आदिल खान को चारो ब्लाक सहप्रभारी की नियुक्ति की घोषणा किया है साथ ही कवर्धा ब्लाक अध्यक्ष डॉ मेहरुद्दीन मिर्जा का नाम कवर्धा ब्लाक अध्यक्ष का घोषणा जिला महासचिव विजय धृतलहरे ने घोषणा किया उसके बाद सभी पत्रकारों ने पुष्प हार से स्वागत कर बधाई दिये है ! बैठक में शामिल होने वाले प्रकाश वर्मा डी एन योगी यशवंत सिंह ठाकुर विजय धृतलहरे डां. एम ब्ही मिर्जा, रसीद कुरैशी, सुर्या गुप्ता ,रियाज खान जल्लू साहू जीवन साहू, विवेक चौबे ,अनवर खान, के अलावा बडी संख्या में पत्रकार साथी ने सुनील नामदेव, राजेश कश्यप, प्रशांत अवस्थी, संतोष अवस्थी,भगत सिंह, दिलेश्वर चंद्रवंशी, विजय साहू,ने पत्रकार ब्लॉक प्रभारी एवम् ब्लाक अध्यक्ष बनने पर बधाई शुभकामनाएं दी

Related Articles

Back to top button