छत्तीसगढ़
कृषि विभाग के अधिकारियों ने बाकुलवाही के किसानों द्वारा लगायी गयी उड़द एवं धान फसल का किया निरीक्षण

कृषि विभाग के अधिकारियों ने बाकुलवाही के किसानों द्वारा लगायी गयी उड़द एवं धान फसल का किया निरीक्षण
फसलों को बीमारी से बचाने हेतु दी जरूरी सलाह
नारायणपुर, 21 मार्च 2021- नारायणपुर जिले के ग्राम बाकुलवाही में बीते दिन संयुक्त निरीक्षण कर ग्रामीणों के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक में ग्रामीण कृषकों के साथ रबी फसल के संबंध में चर्चा किया गया। कृषकों ने बताया कि द्वारा बाकुलवाही तालाब के नीचले हिस्से में उडद फसल 15 एकड़ तथा ग्रीष्मकालीन धान 35 एकड़ में लगाया गया । बाकुलवाही तालाब के सुलुस गेट के खराब होने के कारण खेत मे पानी पर्यापत मात्र में नही मिल रहा है। कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग ने दो दिवस में तालाब के सुलुस गेट ठीक करवाने का भरोसा दिलाया। खेतों के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि उड़द की फसल में पत्ती मोड़क एवं एफिड कीट लगा हुआ है। कृषि विज्ञानिक द्वारा आवश्यक कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव करने की समझाईश किसानों को दी गयी है।
इसके साथ ही ग्रीष्मकालीन धन फसल में स्टीम बोरेर कीड़ा लगा हुआ पाया गया, जिस पर नियंत्रयण के लिए 1 ग्राम कारटाप हाइड्रोल क्लारीड को 15 लीटर पानी मे मिलाकर छिड़काव करने की सलाह किसानों को दी गयी । बैठक में उपसंचालक कृषि श्री बी.एस बघेल, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन श्री आर.बी सिंह, कृषि वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र श्री सुरेश हालदार, एसएडीओ श्री जी.एस भोय , आरएईओ श्री रमेश सलाम एवं उरद फसल लगाने वाले कृषक श्री बंसीलाल भड़िया कोमलसिंह एवं अन्य 15 कृषक और ग्रीष्म कालीन धन फसल लगाने वाले कृषक श्री उमेश मंडावी ,श्री राधेश्याम उइके, एवं अन्य 20 कृषक उपस्थित थे