कवर्धासौंदर्य

कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं चेंम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष अमर पारवानी, कैट के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र दोशी ने सभी व्यापारियों को शामिल होने का आग्रह किया है

कैट का भारत ई मार्ट पर सेमिनार
छत्तीसगढ़ के व्यापारियों के लिए निःशुल्क ऑनलाइन व्यापार करने का अवसर

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के द्वारा व्यापारियों के लिए भारत ई मार्ट पर सेमिनार आयोजित किया गया है , यह सेमिनार रायपुर स्थित हॉटल आदित्य में 20 सितम्बर को सुबह 11.30 बजे रखा गया है । इस सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल उपस्थित रहेंगे । कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं चेंम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष अमर पारवानी, कैट के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र दोशी ने सभी व्यापारियों को शामिल होने का आग्रह किया है
कैट प्रभारी एवं चेंम्बर के जिलाध्यक्ष आकाश आहूजा ने बताया कि आज के समय मे ऑनलाइन व्यापार का दायरा काफी बढ़ रहा है इसमें हमारे सभी छोटे बड़े व्यापारी को साथ लेकर छत्तीसगढ़ के व्यापारियों के लिए कैट के द्वारा निःशुल्क ऑनलाइन व्यापार करने के लिए भारत ई मार्ट की शुरुआत की जा रही है जिसके सम्बन्ध में जानकारी और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया हेतु सेमिनार का आयोजन किया गया है । कैट के द्वारा भारत ई मार्ट बेहद ही महत्वपूर्ण कदम है इस कदम से छत्तीसगढ़ के सभी व्यापारी बिना किसी शुल्क के अपने व्यापार को ऑनलाइन कर सकेंगे और व्यापार को बढ़ा सकेंगे । आकाश आहूजा ने कवर्धा के सभी व्यापारियों को इस महत्वपूर्ण सेमिनार में शामिल होकर जानकारी प्राप्त करने की अपील की हैं।

Related Articles

Back to top button