बीएसपी द्वारा आज श्री विश्वकर्मा पर कराया जा रहा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ विभाग द्वारा श्री विश्वकर्मा पूजा समारोह के अवसर पर 17 सितम्बर शनिवार को महात्मा गाँधी कलामंदिर में सांस्कृतिक संध्या का नि:शुल्क आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में भिलाई की व वर्तमान में मुंबई में स्थापित ख्यातिप्राप्त पाश्र्व गायिका सुश्री शैली बिडवाईकर की प्रस्तुति की जायेगी।
कार्यक्रम में कुल 08 कलाकार मुंबई से भिलाई आकर अपनी प्रस्तुति देंगे तथा इस कार्यक्रम की कुल अवधि 2 घंटे 30 मिनट की होगी, जिसमें नये पुराने फिल्मी गीत प्रस्तुत किये जायेंगे। फिल्मों व टेलीविजन की सुपरिचित गायिका शैली बिडवाईकर इस कार्यक्रम में फिल्मी व गैरफिल्मी गीतों को बैंड के शानदार धुनों के साथ प्रस्तुत करेंगी।
उल्लेखनीय है कि शैली बिडवाईकर ने सोनी टीवी चैनल के बेहद लोकप्रिय संगीत स्पर्धा छोटे उस्ताद में विजेता के रूप में अपनी देशव्यापी पहचान बनाई थी। इसके पश्चात् अनेक फिल्मों व टेलीविजन धारावाहिक में पाश्र्व गायन किया। वर्तमान में अपने प्रसिद्ध बैन्ड के साथ देश-विदेश में अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत कर रही है।
साथ ही शैली बिडवाईकर देश के सितारे पाश्र्व गायक व गायिकायों के साथ गीतों का अनवरत प्रदर्शन कर रही है। इस आयोजन में सभी संगीत प्रेमी सादर आमंत्रित है तथा कार्यक्रम में प्रवेश पूर्णतया नि:शुल्क है।