शांति फाउंडेशन की मुहीम हो रही सफल, मिल रहा है विक्षिप्तो को नवजीवन
कोंडागांव। शांति फाउंडेशन के द्वारा विक्षिप्तो के लिए जिले और आसपास के इलाके में चलाए जा रहे मुहीम सामान्य जीवन और अधिकार से वंछित विछिप्त लोगो में से मानसिक रोगी अस्पताल सेंदरी सुधार गृह बिलासपुर भेजे गए 09 विक्षिप्त अब पूर्ण रूप से ठीक हो चुके हैं। अब यह सामान्य जीवन और अपने मौलिक अधिकार के साथ सम्मान की जिंदगी जी सकते है।
09 विक्षिप्तो में 03 पुरुष, 06 महिलाएं हैं
1. सुरेश भाई काले(60 वर्ष) जो गुजरात से बस्तर कोंडागांव की सड़कों पर भटक रहे थे।
2. मूरजी भाई परमार (50 वर्ष)जो ग्राम धनेली कन्हार जिला कांकेर में मिले थे।
3. अश्वनी राठौर (50 वर्ष)जो भानूप्रतापपुर की सड़कों पर भटक रहे थे।
उक्त तीनों बुजुर्ग पुरुषों को मानसिक रोगी अस्पताल से पुनर्वास केंद्र भेज दिया गया है। वहां से इन्हें अपने अपने घर भेजा जाएगा
1. बृजबत्ती(35 वर्ष) जो अंतागढ़ में बाजार लाडी के पास गर्भवती अवस्था में मिली थी, उसके बच्चे को आश्रम में रखकर उसे नारी निकेतन दंतेवाड़ा भेजा जाएगा।
2. माल बत्ती (50 वर्ष) बुजुर्ग महिला (हांडीगांव) कोंडागांव को उनके पति आवेदन पर उनके साथ घर भेजा जा रहा है।
3. सोनाली (35 वर्ष) जोकि मयूरभंज जिला धम धरपुर उड़ीसा की है बस्तर की सड़कों पर भटक रही थी इसे भी घर भेजा जा रहा है।
4. सरोज यादव (50 वर्ष) जिसका रहने का ठिकाना आज भी नहीं है जिला कलेक्टर कोंडागांव द्वारा शांति फाउंडेशन को इनके आवास के लिए आश्वासन दिया गया है।
5. प्रमिला (37 वर्ष) जैतपुरी जो पिछले चौदा साल से मानसिक रूप से कमज़ोर थी जो आज ठीक है को उनके निवास ग्राम में ही शांति फाउंडेशन के निवेदन पर जिला कलेक्टर कोंडागांव द्वारा आंगनबाड़ी जैतपुरी में साहिका का काम दिया गया है।
9. माटा, लोगों के द्वारा रखा गया नाम (14-15 वर्ष) की गूंगी भैरी बच्ची, जिसे अपना मूल नाम माता-पिता भी नहीं पता उसे शांति फाउंडेशन के द्वारा प्रशासन की मदद से जावांगा दंतेवाड़ा स्कूल में भर्ती कराया जा रहा है।
उक्त सभी महिलाओं को हेल्थ चेकअप के लिए सखी सेन्टर मे रखा गया है। इस नेक कार्य पर कदम कदम पर जिला कलेक्टर कोंडागांव नीलकंठ टेकाम का सराहनीय साथ रहा।
इस अवसर पर शांति फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष यतिन्द्र छोटू सलाम,अतुल सिंग ठाकुर, सुनिल सोरी,विजय यादव, लालु मरकाम, आकास गुप्ता,गौरव ठाकुर,बब्लु श्रिवास्तव, आदि मौजूद रहे