शांतिपूर्ण समाज की रचना के लिए विद्यार्थी लिखेंगे निबंध, मौका 17 तक
भिलाई। भारतीय युवा विद्यार्थियों के संगठन स्टूडेंट्स इस्लामिक ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया (एसआईओ) भिलाई की तरफ से शांतिपूर्ण समाज की रचना के लिए स्कूली बच्चों में रचनात्मक लेखन की प्रतिभा को उजागर करने ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता का विषय शांतिपूर्ण समाज मे छात्रों का योगदान रखा गया है। प्रतियोगिता की नियमावली का विमोचन एसआईओ के प्रदेश अध्यक्ष एस.के. अमानुल्लाह, प्रदेश सचिव साजिद अली, भिलाई इकाई अध्यक्ष मो. इमरान अज़ीज़ व सचिव सोहेब खान ने किया।
इस मौके पर अमानुल्लाह ने कहा कि प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में समाज के प्रति चेतना जागृत करना तथा समाज मे होने वाली बुराइयों को दूर करने की सोच विकसित करना है। इसी परिप्रेक्ष्य में एसआईओ भिलाई की तरफ से क्रिसेंट पब्लिक स्कूल व नेशनल पब्लिक स्कूल के छात्रों के समक्षभिलाई इकाई अध्यक्ष इमरान अज़ीज़ और प्रदेश सचिव साजिद अली ने शांतिपूर्ण समाज मे छात्रों का योगदान विषय पर निबंध प्रतियोगिता के संदर्भ में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
इस दौरान विषय से संबंधित कुछ उदाहरण रखे गए और बच्चों से संवाद कर विषय को समझाया गया। संगठन ने सभी बच्चो से इस प्रतियोगिता में भाग लेने का निवेदन किया। इस दौरान क्रिसेंट पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल मिस रूबी परवीन व अन्य शिक्षक मुख्य रूप से उपस्थित रहे। एसआईओ पदाधिकारियों ने बताया कि 15-25 साल आयु वर्ग के प्रतिभागी निबंध 250-300 शब्दों के बीच हिंदी और अंग्रेजी दोनो भाषा में लिख सकते हैं।
निबंध को पीडीएफ फाइल बना कर अंतिम तिथि 17 सितंबर तक दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर 9691854548 /7828106693 भेजा जा सकते हैं। 18 सितंबर को निबंध प्रतियोगिता का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। सभी प्रतिभागियों को ऑनलाइन सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे। प्रथम तीन प्रतिभागियों को विशेष रूप से पुरस्कृत किया जाएगा।