बीएसपी के मुख्य चिकित्सालय में सीएमई एवं स्तन इमेजिंग पर कार्यशाला का आयोजन
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2022/09/Workshop.jpg)
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के जवाहर लाल नेहरु अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र के रेडियो-डायग्नोसिस विभाग में गत दिवस एक सीएमई (सतत चिकित्सा शिक्षा) और स्तन इमेजिंग पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस आयोजन में सीएचएमओ दुर्ग, डॉ. जे.पी. मेश्राम, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए । इस कार्यशाला एवं सीएमई का आयोजन जेएलएनएचआरसी के सीएमओ इंचार्ज डॉ एम रवींद्रनाथ और सीएमओ डॉ प्रमोद बिनायके के निरंतर मार्गदर्शन में संभव हो सका।
इस सीएमई एवं कार्यशालज्ञ में सम्मानित फैकल्टी के रूप में बग्याम राघवन अध्यक्ष, ब्रेस्ट इमेजिंग सोसाइटी ऑफ इंडिया, डॉ. बिजल झंकारिया, डॉ. रश्मि सुधीर, डॉ. एम रवींद्रनाथ और डॉ. प्रतिभा इस्सर विशेष रूप में उपस्थित रहे । इस कार्यशाळा में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई इसमें प्रमुख है स्तन विकृति के साथ मैमोग्राफी, अल्ट्रासाउंड और एमआरआई में स्तन मामलों की रिपोर्ट कैसे करें। स्तन इमेजिंग में हालिया प्रगति यानी 3डी टोमोसिंथेसिस और कंट्रास्ट एन्हांस्ड मैमोग्राफी पर भी चर्चा की गई।