पूर्व ओलम्पियन मुक्केबाज राजेंद्र प्रसाद एशियन मुक्केबाजी प्रतियोगिता में चयनकर्ता के रूप में आमंत्रित
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के शिक्षा विभाग में बतौर उप महाप्रबंधक क्रीडा-शिक्षा के रूप में कार्यरत् पूर्व ओलम्पियन एवं अर्जुन अवार्ड से सम्मानित मुक्केबाज राजेंद्र प्रसाद को भारतीय मुक्केबाजी संघ द्वारा एशियन मुक्केबाजी प्रतियोगिता में भारतीय मुक्केबाजों के चयन हेतु पटियाला आमंत्रित किया गया है
यह प्रतियोगिता विदेश जोर्डन (अमान) में खेला जाना है। इस प्रतियोगिता में भारतीय महिला और पुरुष दोनों प्रतिनिधित्व करेंगे। इस चयन प्रक्रिया में ओलम्पियन को बतौर सिलेक्शन कमेटी सदस्य के रूप में आमंत्रित किया गया है। यह चयन पटियाला में 15 से 18 सितम्बर तक आयोजित किया गया है।
विदित हो कि भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा एक नियम बनाया गया है कि भारतीय टीम विदेश दौरे से पहले सलेक्ट प्रकिया में ओलम्पियन खिलाड़ी को अनिवार्य रूप में सम्मिलित किया जाना है। छत्तीसगढ़ के एकमात्र ओलम्पियन एवं अर्जुन पुरस्कार विजेता राजेंद्र प्रसाद को यह मौका भारतीय मुक्केबाजी संघ द्वारा प्रदान किया गया है।