Uncategorized
सरकार तुंहर व्दार योजना को साकार कर रहे कोटा तहसीलदार प्रांजल मिश्रा गांव पहुंचकर जाति प्रमाण पत्र का किया गया वितरण

बिलासपुर जिला कलेक्टर सौरभ कुमार के निर्देशन मे कोटा परिक्षेत्र के तहसीलदार प्रांजल मिश्रा कांग्रेस कमेटी के ब्लाक अध्यक्ष आदित्य दीक्षित के व्दारा सरकार तुंहर व्दार योजना के तहत ग्राम पंचायत सेमरिया जाकर तकरीबन 107 लंबित आय जाति निवास प्रमाण पत्रो का वितरण हितग्राहियो व स्कूली छात्र छात्राओ को किया गया कार्यक्रम मे सेमरिया पंचायत के तीन कृषको को ब्लाक अध्यक्ष के व्दारा किसान किताब का वितरण किया गया जिससे किसानो मे खुशी की लहर दिखाई दी कार्यक्रम मे किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संतोष बघेल जनपद सदस्य खुसरो राजसाव कोटा निरिक्षक प्रतिग्या राही हल्का पटवारी गौरी केशरी विशेष रूप से उपस्थित रहे