छत्तीसगढ़
संगीत मय सुंदरकांड का पाठ एवं भजन प्रस्तुत किया गया

सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ कवर्धा- 15 सितम्बर 2019 दिन बुधवार को शाम 5,00 से रात्रि 8,00 बजे तक सिद्ध पीठ श्री खेडापति हनुमानजी मन्दिर में राजनांदगांव से आये भक्त श्री गोपाल मिश्र के द्वारा संगीत मय सुंदरकांड का पाठ एवं भजन प्रस्तुत किया गया ।
भजनों से उपस्थित सैकड़ो भक्त मुग्द हुवे ।।
मन्दिर के पुजारी चंद्रकिरण तिवारी द्वारा अतिथियों का स्वागत एवं आशीर्वाद दिए । समिति के द्वारा खेड़ापति दादा के फोटो श्रीफल से सम्मान किये।
कार्यक्रम में आनन्द मिश्र,नितेश अग्रवाल, सन्तोष यादव, मन्नू चंदेल,गोपी मानिकपुरी,संदीप श्रीवास्तव, मन्नू तिवारी, सिन्हा सर,कपीश तिवारी,ज्ञानू निर्मलकर,अवधेश सिंह,एवं खेडापति महिला मण्डली के सैकड़ो महिलाएं कार्यक्रम के आनन्द उठाये ।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117