कांग्रेस प्रदेश सचिव बस्तर प्रवास पर पहुंचे कोंडागांव, कहा देवती कर्मा होंगी विजयी
कोंडागॉव। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश सचिव एवं राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव शुशील सन्नी अग्रवाल मध्यावधि विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए दंतेवाडा प्रवास के लिए बस्तर पहुंचे है, इसी प्रवास के दौरान कोंडागॉव पहुंच स्थानिय विश्रामगृह में कांग्रेसियों से मुलाकात की।
मीडिया से चर्चा करते सन्नी अग्रवाल ने कहा कि वे प्रचार थमने की तारीख 21 तक दंतेवाड़ा में डटे रहेंगे उन्होंने कहा कि जनता जानती है महेंद्र कर्मा ने बस्तर व प्रदेश के लिए अतुलनीय काम किया है निश्चय ही देवती कर्मा विजय हासिल करेगी।
वही जोगी कांग्रेस के मैदान में होने से कांग्रेस को होने वाले नफा नुकसान के सवाल पर उन्होंने कहा कि चुनावी जंग केवल भाजपा कांग्रेस के बीच है, भुपेश सरकार ने युवा वर्ग किसान मजदूर आदिवासी को प्राथमिकता में लेते विकास के आयाम गढ़ रहे है पहले मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने आदिवासी दिवस में अवकाश की घोषणा की।
जोगी कांग्रेस को हम चुनावी दौड़ में समझ ही नही रहे है,
अजित अमित भाजपा की रमन सरकार में बी टीम की तरह कार्य कर रहे थे, अमित शाह 60 प्लस का टारगेट लेकर चले थे लेकिन 68 की सीट लेकर सरकार हमने बनाई। उस विधानसभा के नतीजों ख़ौफ़ डर आज भी उनके जहन में है इसलिए बस्तर के दोनों सीटों पर अलग अलग तारीखों पर चुनाव करवा रहे हैं।
सन्नी अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के विकाश पुरुष मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल के सरकार ने हर वर्ग के लोगो का मान बढ़ाया है, और दूरस्थ ग्रामीण स्तर से विकाश की लहर चलाई है निश्चित ही दंतेवाड़ा व चित्रकोट दोनों सीटों पर जीत हमारी ही होगी।