Uncategorized

*प्रतियोगिताओं के माध्यम से छुपी हुई प्रतिभा सामने आती है:- योगेश तिवारी *

*(ग्राम आनंदगांव में आयोजित नृत्य प्रतियोगिता के समापन पर किसान नेता ने विजेताओं को बांटे पुरस्कार)*

 

बेमेतरा:- विधानसभा क्षेत्र के ग्राम आनंदगांव में दो दिवसीय प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ। समापन समारोह में किसान नेता योगेश तिवारी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में बिलासपुर, राजनांदगांव, धमतरी, गरियाबंद, बेमेतरा आदि जिलों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें 07 ग्रुप व 11 एकल प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में सौरंगीनाथ ग्रुप रतनपुर प्रथम को 10 हजार, आर्यन दास ग्रुप धरसीवा द्वितीय को 5 हजार, रामराज दास ग्रुप तृतीय ग्राम अछोली को 3 हजार एवं एकल प्रतियोगिता में मेघा धनकर कुम्हारी प्रथम, मनीषा दीपक ठाकुर ननकट्टी, सरस्वती धीवर ग्राम आनंदगांव तृतीय को मुख्य अतिथि ने पुरस्कार वितरण किया। इस अवसर पर किसान नेता ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्रों की छुपी हुई प्रतिभा सामने आती है। छात्रों को भी प्रतियोगिताओं में उत्साह से भाग लेना चाहिए। हर बच्चा कलाकार होता है ताल बजी नहीं, उनके पैर थिरकने लगते हैं। यही कला इन प्रतिभागियों में दिखाई दी। हर प्रतिभागी अपनी कला में खरा उतरा। लावणी, हरियाणवीं, पॉप, बालीवुड, पंजाबी, गरबा आदि में नृत्य करके प्रतिभागियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। समारोह में समिति से अशोक तिवारी संयोजक, रामकरण वर्मा अध्यक्ष, अनिल यादव उपाध्यक्ष, जितेंद्र विश्वकर्मा कोषाध्यक्ष, लखण चक्रधारी अमित सचिव, राजेंद्र साहू, सचिव कार्यकारिणी सदस्य गण राजेंद्र वर्मा, राजू साहू, राजू वर्मा, आशीष वर्मा, छगन साहू, दुर्गेश साहू, विशाल वर्मा, पितांबर साहू, कैलाश साहू, दीपक विश्वकर्मा, राहुल तिवारी, ओंकार धीवर, जितेश वर्मा, गुलशन साहू, मोहन साहू, शेखर साहू, शुभम साहू, सूर्या साहू, गोपाल यादव, नरेंद्र यादव, सागर साहू सनत साहू, जीतू यादव आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button