35 लाख से शहर के मुक्तिधामों एवं कब्रिस्तान में विकसित होंगी सुविधाएं
दुर्ग। शहर में शिवनाथ तट पर स्थित मुक्तिधाम, वार्ड क्रमांक 50 स्थित एवं बोरसी क्षेत्र की बड़ी आबादी में वार्ड क्रमांक 51 एवं 52 के बीच स्थित मुक्तिधाम के साथ ही गंजपारा स्थित मुस्लिम कब्रिस्तान में विधायक निधि की कुल 35 लाख की लागत से सुविधाएं विकसित की जाएंगी। वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल ने नागरिकों के आग्रह पर मुक्तिधाम एवं कब्रिस्तान का निरीक्षण किया जिसके बाद वोरा ने लंबे समय से चल रही वार्ड 50 स्थित मुक्तिधाम के बाउंड्रीवाल के लिए 10 लाख रु, मुस्लिम कब्रिस्तान के पास सड़क सीमेंटीकरण के लिए 10 लाख की राशि स्वीकृत की।
वार्ड 51 व 52 के मध्य स्थित मुक्तिधाम में 10 लाख की लागत से सड़क एवं प्राथना सभा व शेड निर्माण कार्य की निविदा पूर्ण की जा चुकी है, जिसका जल्द ही कार्य प्रारंभ होगा। निरीक्षण के दौरान वोरा ने नदी में जल भराव के कारण महमरा एनीकट के आसपास हुए नुकसान एवं टूटी हुई जालियों को जल्द से जल्द पुनर्निर्माण करने निगम अभियंताओं को निर्देश दिए।
वोरा ने कहा कि जन सुविधा एवं जन सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सभी कार्य जल्द से जल्द प्रारंभ कराए जाएं। नदी में आए बाढ़ की वजह से सुरक्षात्मक जालियों के बह जाने से महमरा एनीकट के आसपास खतरा बढ़ गया है। प्रकाश व्यवस्था के साथ ही पुलिस जवानों की भी तैनाती रखी जाए । इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष अल्ताफ अहमद, राजकुमार साहू, एल्डरमैन राजेश शर्मा, अंशुल पांडेय, मोहम्मद उस्मानी, दीपक चावड़ा, पाशी अली, प्रकाश गीते मौजूद थे।