छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

पप्पू खान रूपा मिश्रा अभिनीत फिल्म राही का हुआ भव्य मुहूर्त

पप्पू खान रूपा मिश्रा अभिनीत भोजपुरी फिल्मो में बदलाव बहुत तेजी से हो रहा है एक से बढ़ कर एक पारिवारिक , फैमली ड्रामा , लव स्टोरी , एक्शन फिल्म का निर्माण हो रहा है।  उसी में से एक फिल्म  राही  है जो एक अलग पैटर्न की कहानी पे आधारित है। जिसकी फिल्म का मुहूर्त 10 सिंतबर यानी कल लखनऊ के ्रड्डस्र4ड्ड द्यड्ड2ठ्ठ क्रद्गह्यशह्म्ह्ल में पूजा अर्चना के साथ मुहूर्त किया गया।
मुहूर्त के दौरान भोजपुरी सिनेमा के कई दिग्गज निर्देशक , अभिनेता ने इस फिल्म के निर्माण के लिए बधाइयां भी दिए इस फिल्म की शूटिंग आज से लखनऊ के विभिन्न रमणीय स्थलों पे होगी फिल्म की कहानी पूरी तरह साफ सुथरी व पारिवारिक सिनेमा है। जिसके गाने एक से बढ़कर एक है। साथ मे एक्शन का फूल डोज मिलेगा।पी.के एफ फिल्म्स एंटरटेनमेंट एवं सीतामढ़ी फिल्म प्रोडक्शन प्रा.लि. के बैनर तले बन रही है , जिसके निर्माण एम.एम खान है , निर्देशक बब्लू खान है ,  छायांकन विकाश पांडे , लेखक संजय महतो , मारधाड़ उस्मान अंसारी , नृत्य अशोक माइती , संगीत अनुज तिवारी , प्रोडक्शन हेड निजाम खान , ड्रेस विवेक कुमार , फिल्म प्रचारक रितिक कौशिक है। फिल्म के मुख्य भूमिका में पप्पू खान , रूपा मिश्रा , सुशील सिंह , अयाज खान , बिना पांडेय , जे.पी सिंह , विद्या सिंह , संजू सोलंकी जैसे दिग्गज कलाकार नजर आएंगे।फिल्म राही का हुआ भव्य मुहूर्त

Related Articles

Back to top button