स्वच्छता पखवाड़े में छात्र छात्राओं ने चौक चैराहो की साफ सफाई कर ग्रामवसियो को किया जागरूक
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
कोंडागांव । स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करंजी मे टीम संकल्प के छात्र-छात्राओं ने गांव के बाजार स्थल तथा विभिन्न चौक-चौराहों मे श्रमदान कर साफ़ सफाई कर ग्रामवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया तथा उन्हें स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। श्रमदान करने के पूर्व टीम संकल्प के छात्र-छात्राओं ने संकल्प टीम के प्रभारी शिक्षक टी.एंकट राव के नेतृत्व तथा मार्गदर्शन मे स्वच्छता रैली निकालकर गांव भ्रमण किया तथा स्वच्छता से सम्बंधित नारे लगाकर ग्रामवासियों को अपना घर-आँगन, पारा एवं पुरे गांव को स्वच्छ रखने की अपील की साथ-साथ अपने घरो मे निर्मित शौचालय का उपयोग कर स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने का निवेदन किया।
प्रभारी शिक्षक टी.एंकट राव ने कहा कि टीम संकल्प विगत 6 वर्षो से पर्यावरण संरक्षण, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, जल संरक्षण, साक्षरता अभियान, मतदाता जागरूकता अभियान, आओ स्कूल चले जैसे अभियानों से लोगो को जोड़कर उन्हें जागरूक करने का कार्य कर रही है। साथ ही इस टीम के छात्र-छात्राओं ने जिला मुख्यालय कोंडागांव मे बंधा तालाब की सफाई और स्वच्छता मेराथन जैसे कार्यक्रमो मे भी अपनी सेवाएँ दी है।कार्यक्रम के अंत मे टीम संकल्प के छात्र-छात्राओं को स्वच्छता शपथ दिलाकर कार्यक्रम को समाप्त किया गया।