रमन सिंह, अजित जोगी मुर्दाबाद नारों के साथ कांग्रेसियों ने किया पुतला दहन
कोंडागांव। छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान व जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देश पे शहर व ब्लाक कांग्रेस कमेटी कोंडागांव द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री द्वय डॉ रमन सिंह एवं अजीत जोगी का पुतला दहन कांग्रेस भवन चौक में कांग्रेसजनों ने किया।
कांग्रेस नेताओं ने बताया कि नान घोटाले मामले में शिव शंकर भट्ट के बयान से निश्चित हो गया है कि डॉ रमन सिंह अपने सहयोगियों के साथ इस बड़े पैमाने से भ्रष्टाचार में पूर्ण रूप से लिप्त हैं साथ ही अंतागढ़ उपचुनाव में लोकतंत्र हत्या की साजिश मामले में मंतूराम पवार के बयान से तय हो गया है, कि उपचुनाव में दोनों पूर्व मुख्यमंत्री द्वय डॉ रमन सिंह एवं अजीत जोगी के द्वारा षड्यंत्र पूर्वक कांग्रेस प्रत्याशी की खरीद-फरोख्त की गई इन्हीं दोनों मामलों के कारण पूर्व मुख्यमंत्री द्वय डॉ रमन सिंह एवं अजीत जोगी के मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए कांग्रेसजनों ने पुतला दहन किया।
उक्त पुतला दहन कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि शिशिर श्रीवास्तव, ब्लाक अध्यक्ष बुधराम नेताम, शहर अध्यक्ष एम यूसुफ रजवी, जिला महामंत्री गीतेश गांधी, कपिल चोपड़ा, जे पी यादव, जिला उपाध्यक्ष दलसाय मरकाम, सुमित श्रीवास्तव, अमन सागर, धनसिंग मरकाम, कमलेश दुबे, जीवन नाग, भँवर कौशल, रितेश गोयल, दीपक दहिया, आशुतोष पांडे, आसिफ मेंमन, विक्की दुबे, परमेन्द्र देवांगन, बुधराम मरकाम, श्याम सिंग, मंतोष आदि उपस्थित थे ।